इंटरनेशनल डेस्क. राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गई अंजू के सुर अब बदल गए हैं। अंजू ने कहा है कि वो कैसे भी भारत लौटना चाहती है। उसने जैसा सोचा था, वैसा नहीं हुआ। मैं बहुत दुखी हूं। मुझे दिनरात अपने बच्चों की याद आती है। मेरी वजह से मेरे परिवार को जलील होना पड़ा है।
बच्चों से मिलना चाहती हूं: अंजू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने बताया कि वो इस वक्त पाकिस्तान में बहुत खुश है। सभी लोग उसका बहुत ख्याल रख रहे हैं। लेकिन अंजू का मन है कि वो भारत वापस जाए और अपने बच्चों से मिले। उसे बच्चों की चिंता हो रही है। वह बहुत परेशान है और अपने बच्चों से मिलना चाहती है।
जैसा सोचा वैसा नहीं हुआ
अंजू ने मीडिया को बताया कि वह भारत लौटकर वह सभी सवालों का सामना करना चाहती है। मैं जिस प्लानिंग से पाकिस्तान आई थी। सोचा कुछ और था और हो गया कुछ और। जल्दबाजी में कुछ न कुछ मुझसे भी गलती हो गई। यहां जो भी कुछ हुआ है, उसकी वजह से वहां मेरी परिवार को बहुत जलील किया है। ये सब मेरी वजह से हुआ है। इस वजह से मैं बहुत दुखी हूं। बच्चों के मन में मेरे लिए क्या इमेज बनी होगी।
कैसे भी भारत लौटना चाहती हूं
अंजू ने मीडिया से कहा कि मैं अभी कैसे भी करके ये चाहती हूं कि मैं भारत वापस जाऊं। मैं भारत लौट कर सबकुछ फेस करना चाहती हूं। वहां के लोगों के सवालों का सामना करना चाहती हूं। मैं लोगों को बताऊंगी कि मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी। मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं हुई। मुझे पाकिस्तान में बहुत अच्छे से रखा गया है।
इंडिया लौटकर जो भी सामना करना होगा मैं करूंगी
अंजू ने मीडिया से कहा कि वो अभी वर्किंग है। पहले एक साल के लिए उनके पास बच्चों को छोड़ा था। इसलिए मैं इतने समय तक पाकिस्तान में रुक गई हूं. अब मेरी बात भी नहीं हो पा रही है। सब मुझसे नाराज़ हैं। अब कैसे भी करके मुझे अपने बच्चों से मिलना है। छोटा बच्चा है और उसको मुझे कैसे भी हासिल करना है। उसके लिए मुझे इंडिया जाना है। मुझे भारत में जाकर जो सामना करना होगा मैं सामना करूंगी।