पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ, इस्लामाबाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट रद्द करने से किया इनकार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ, इस्लामाबाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट रद्द करने से किया इनकार

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। इस्लामाबाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट रद्द करने से इनकार कर दिया है। इस्लामाबाद कोर्ट ने ही पिछले हफ्ते कोर्ट में पेश नहीं होने पर इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। कल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वे गायब हो गए थे।



इमरान को हत्या का डर



पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का कहना है कि उन्हें हत्या का डर सता रहा है। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। इमरान खान ने कोर्ट में पेशे होने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया है। चिट्ठी में लिखा है कि मैं एक बेहद गंभीर मुद्दे की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं। मेरे ऊपर कई सारी FIR लादी जा चुकी हैं। मुझे धमकियां मिल रही हैं। अब मुझे डर है कि मेरी हत्या की कोशिश की जा सकती है।



इमरान ने सरकार पर बोला था हमला



रविवार को पुलिस को चकमा देने के कई घंटों बाद इमरान खान बाहर आए। पुलिस गिरफ्तारी के लिए आई थी, लेकिन खाली हाथ लौट गई। इसके बाद इमरान खान ने सरकार, पुलिस, फौज और ISI पर जुबानी हमला बोला। सूत्रों के मुताबिक इमरान खान अब गिरफ्तारी से बच नहीं सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स तैयार की है।



ये खबर भी पढ़िए..



नित्यानंद ही नहीं इन 5 लोगों ने भी बसा रखा है कैलासा की तरह अपना अलग देश



गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या कर रहे इमरान




— Megh Updates ????™ (@MeghUpdates) March 7, 2023



गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने अपने समर्थकों को लाहौर के अपने घर जमान पार्क के बाहर इकट्ठा कर लिया है। जमान की तरफ 4 रास्ते जाते हैं और इन चारों पर लाठी-डंडों के साथ उनके समर्थक डटे हुए हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। समर्थकों को खाना-पानी मुहैया कराया जा रहा है। इमरान खान ने पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन शुरू किया था। उनकी पार्टी के कई नेता जेल में हैं। वे जेल जाने से बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं।


Imran Khan इमरान खान arrest warrant against Imran Khan Imran Khan will be arrested Toshakhana case इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट इमरान खान होंगे गिरफ्तार तोशाखाना मामला