रूस के राष्ट्रपति भवन पर हमला, पुतिन की हत्या की कोशिश, रूस ने कहा- यह आतंकवादी कृत्य

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रूस के राष्ट्रपति भवन पर हमला, पुतिन की हत्या की कोशिश, रूस ने कहा- यह आतंकवादी कृत्य

moscow. रूस-यूक्रेन जंग के बीच दोनों देशों में तनाव आज फिर बढ़ गया। रूस ने कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को मारने के लिए ड्रोन से मॉस्को पर हमला किया है। हालांकि, रूसी सेना ने उस हमले को नाकाम कर दिया है। इस घटना पर क्रेम​लिन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रूसी सरकार की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन ने क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है, उसकी यह हरकत "आतंकवादियों" जैसी है और रूस इसका कड़ा जवाब देगा। क्रेमलिन ने बुधवार, 3 मई को कहा कि उसने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है। रूसी सरकार की तरफ से कीव पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।



हमले का देंगे माकूल जवाब: रूस



रूस में हर साल 9 मई को विक्ट्री डे परेड होती है। पेस्कोव ने कहा- इस तरह की हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि विक्ट्री डे परेड भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगी। इस हमले के कुछ दिन पहले रूस ने आशंका जताई थी कि पुतिन पर हाईटेक ड्रोन से हमला किया जा सकता है। फिलहाल, जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक- क्रेमलिन पर हमले के लिए 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। रूस ने अपने राडार और ट्रैकिंग सिस्टम से इनका पता लगा लिया। अब रूस इसका जवाब अपने अंदाज में देगा। रूस ने कहा- हम इसे सोचे-समझे आतंकी हमले की तरह देख रहे हैं। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।



रूस पर हमले से यूक्रेन का इनकार



पुतिन की हत्या की साजिश रचने के रूस के आरोपों पर यूक्रेन का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यूक्रेन ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। जेलेंस्की के प्रेस सचिव ने कहा है कि हमें क्रेमलिन पर रात में किए गए इन तथाकथित हमलों की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए तत्पर रहता है और दूसरों पर हमला नहीं करता। 



जेलेंस्की के आवास पर हमले की मांग



रूस के सांसद ने जेलेंस्की के आवास पर मिसाइल हमले की मांग की है। क्रीमिया से सांसद मिखाइल शेरेमेट ने क्रेमलिन पर हमले के बाद मांग की है कि कीव में जेलेंस्की के आवास पर भी मिसाइल अटैक किया जाए।


International News Russian President Vladimir Putin अंतरराष्ट्रीय समाचार Russia-Ukraine war Drone Attack Terrorist Incident रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन रुस-यूक्रेन वॉर ड्रोन अटैक आतंकवादी घटना