स्पोर्ट्स डेस्क. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ करा लिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 106 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। तीसरे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो गया।
तीसरे टेस्ट में 2 दिन का खेल बारिश में धुला
सिडनी टेस्ट में 2 दिन का खेल बारिश में धुल गया। इस वजह से टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट भी जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहती थी लेकिन उसका सपना अधूरा रह गया। साउथ अफ्रीका को ब्रिसबेन और मेलबर्न में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
46 टेस्ट बाद साउथ अफ्रीका का कोई टेस्ट ड्रॉ
साउथ अफ्रीका के 46 टेस्ट का रिकॉर्ड टूट गया है। 46 टेस्ट बाद साउथ अफ्रीका का कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इससे पहले 46 टेस्ट तक साउथ अफ्रीका के हर टेस्ट में नतीजा निकल रहा था। साउथ अफ्रीका या तो हार रही थी या जीत रही थी। 46 टेस्ट बाद ये पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका का कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है।
आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 14 में से 6 विकेट झटके
सिडनी टेस्ट में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 14 विकेट झटकने थे लेकिन कंगारू 6 विकेट ही ले सके। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 106 रन
सिडनी टेस्ट में साउथ अफ्रीका आखिरी दिन पहली पारी में 6 विकेट से आगे खेलने उतरी थी। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 255 रन पर सिमटी थी। ऑस्ट्रेलिया को 220 रनों की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करना था लेकिन कंगारू 2 विकेट ही गिरा सके। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की।
1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीत सकी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम 1992 के बाद से ऑस्ट्रेलिया जमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। ये 6वां मौका है जब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट जीते बिना लौटी है।