इंटरनेशनल डेस्क. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का इस साल तगड़ा झटका लगा है। पिछले एक साल में इस जोड़े ने करीब 2072 करोड़ रुपए की संपत्ति गंवा दी है। ये नुकसान इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के कारण हुई है। इंफोसिस के शेयर गिरावट के कारण अरबों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
अक्षता के पिता नारायण मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक हैं। इस अरबपति दंपति की सबसे मूल्यवान संपत्ति लंबे समय से इंफोसिस में शेयर धारिता रही है। ब्रिटेन के पीएम सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति द संडे टाइम्स रिच लिस्ट में पिछले साल 222वें स्थान पर थे। पिछले 12 महीने के दौरान इंफोसिस के शेयरों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। इससे इनकी रैंकिंग गिरकर 227वें नंबर पर पहुंच चुकी हैं। पिछले साल सुनक और मूर्ति की द संडे टाइम्स रिच लिस्ट में एंट्री हुई थी। उस समय इंफोसिस में इनकी हिस्सेदारी 690 मिलियन GBP थी, लेकिन एक साल के दौरान युगल की संपत्ति 529 मिलियन GBP तक गिर चुकी है।
ये भी पढ़ें...
ब्रिटेन में अमीर है NRI
द संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2023 में, ब्रिटेन के सबसे धनी परिवारों को एक बार फिर भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार टॉप पर है। पिछले एक साल में अपनी संपत्ति में 35 बिलियन GBP को पार करते हुए देखा है। इसके परिवार के मुखिया श्रीचंद पी हिंदुजा के 87 साल की उम्र में लंदन में निधन कुछ ही दिन पहले हुआ था।
भारतीय मूल के 11 अमीर शामिल
2023 के "संडे टाइम्स रिच लिस्ट" के शीर्ष 10 में भारत में दो भाई डेविड और साइमन रूबेन भी शामिल हैं। ये चौथे नंबर पर करीब 24.399 बिलियन GBP के साथ हैं। 6वें नंबर पर आर्सेलर मित्तल स्टीलवर्क्स के एनआरआई टाइकून लक्ष्मी एन मित्तल हैं। इसके बाद वेदांता रिसोर्सेज के उद्योगपति अनिल अग्रवाल 22 वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 11 एनआरआई शामिल हैं।