पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान, कहा-दिवालिया हो चुका है देश, सियालकोट के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे आसिफ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान, कहा-दिवालिया हो चुका है देश, सियालकोट के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे आसिफ

International Desk. अब पाकिस्तान के आला मंत्री भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि उनका देश दिवालिया हो चुका है। दरअलस पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते दिखाई दे रहे हैं कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। उन्होंने यह दावा सियालकोट के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है और हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं। 



लोगों को दिया सुझाव




पाकिस्तान के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि आपने लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। इकोनॉमिक मेल्टडाउन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह हो नहीं रहा है, बल्कि ऐसा हो चुका है। हम एक दिवालिया मुल्क में रह रहे हैं। अपने भाषण में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने देश को आर्थिक संकट से उबारने का एक तरीका भी सुझाया। ख्वाजा आसिफ बोले कि 1500 एकड़ सरकारी जमीन पर गोल्फ क्लब बनाए थे। अब अगर पाकिस्तान अपने दो गोल्फ क्लब को भी बेच देता है तो वह अपना एक चौथाई कर्ज चुका देगा। 




  • यह भी पढ़ें 


  • एलएसी के पास रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी में चीन, अक्साई चीन से होकर गुजरेगा, भारत की पैनी नजर



  • रक्षा मंत्री के बयान से भड़का विपक्ष



    पाक डिफेंस मिनिस्टर इतने में भी नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश की सभी समस्याओं का हल अपने ही देश में है। लेकिन समाधान के लिए हम लोग अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ टकटकी लगाए हैं। उधर ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा है। पीटीआई के नेता फवाद चौधरी और शिरीन मजारी ने आसिफ को आड़े हाथों लेते हुए भर्तस्ना की है। मजारी ने लिखा कि इंपोर्टेड सरकार के रक्षा मंत्री कह रहे हैं कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है। महज 10 माह में इन लोगों ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया है। 



    गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस बीच उसकी उम्मीदें आईएमएफ से मिलने वाले 1 अरब डॉलर के कर्ज पर टिकी हुई हैं। हालांकि आईएमएफ ने भी कर्ज देने के लिए ढेर सारी शर्तें सामने रख दी हैं। इन शर्तों में विभिन्न तरह के टैक्स बढ़ाने की शर्त भी शामिल है। कई शर्तों को पाकिस्तान लागू भी कर चुका है। उधर, कुछ अन्य टैक्स बढ़ाने के लिए सदन की बैठक बिना किसी फैसले पर पहुंचे ही ठप हो गई। बदलते हालात के बीच पाकिस्तान सरकार क्या फैसला देती है यह देखना दिलचस्प होगा। 


    Pakistan became bankrupt Pak Defense Minister also agreed Opposition divided over Khwaja Asif's statement पाकिस्तान हुआ दिवालिया पाक रक्षा मंत्री ने भी माना ख्वाजा आसिफ के बयान पर बिफरा विपक्ष
    Advertisment