/sootr/media/post_banners/987356ff4eaf10d5a6d23abf30cd9c1dadd7b3633f3575586815f07924f07a98.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. चीन में एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़ी ही अजीब सजा दी। कर्मचारियों ने टारगेट पूरा नहीं किया था, इसलिए बॉस ने उन्हें कच्चे करेले खिलाए। एक कर्मचारी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ। सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉस को खूब खरी-खोटी सुनाई।
चीन के जिआंगसू प्रांत का मामला
चीन के जिआंसगू प्रांत में एक एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कंपनी है। इसका नाम Suzhou Danao Fangchengshi Information Consulting है। इस कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को कच्चे करेले खाने पर मजबूर किया। कर्मचारियों ने कंपनी का टारगेट पूरा नहीं किया था।
वायरल वीडियो में करेले खाते दिख रहे हैं कर्मचारी
चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कई कर्मचारी कच्चे करेले खाते दिखाई दे रहे हैं। कंपनी ने इसे रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट स्कीम करार दिया। इसके साथ ही बताया कि कर्मचारियों ने भी इस सजा पर सहमति दी थी। वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारी का कहना था कि वो कच्चे करेले नहीं खाना चाहता था।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा- कर्मचारी अगली बार कड़ी मेहनत करेंगे
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कोई भी कड़वे करेले खाना नहीं चाहता। ऐसे में कर्मचारी अगली बार कड़ी मेहनत करेंगे और टारगेट अचीव करेंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉस की सुनाई खरी-खोटी
सोशल मीडिया पर कर्मचारियों को करेले खिलाने की बात जानकर लोग दंग रह गए। ज्यादातर यूजर्स ने कर्मचारियों का पक्ष लिया और कंपनी के बॉस और मैनेजमेंट को खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कहा कि ऐसी सजा स्कूल टाइम में सुनने को मिलती थीं, अब कंपनी वाले भी ये करने लगे। दूसरे ने लिखा कि कंपनी का कर्मचारियों के प्रति ऐसा व्यवहार करना कतई सही नहीं है। एक और यूजर ने लिखा कि मजबूरी का फायदा उठाना। वहीं किसी ने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, अब लगाम लगाने की बारी है।
ये खबर भी पढ़िए..
चीन के कॉर्पोरेट सेक्टर में मिलती रहती हैं अजीब सजा
चीन के कॉर्पोरेट सेक्टर में ऐसी सजा मिलती रहती हैं। कभी सजा के तौर पर कर्मचारियों को एक-दूसरे को थप्पड़ मारने पर मजबूर किया जाता है। तो कभी अजीबो-गरीब टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करने का दबाव बनाया जाता है।