लैपटॉप और पीसी के जरिए भी हो सकेगी कॉलिंग, ऐसे काम करेगा यह नया फीचर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
लैपटॉप और पीसी के जरिए भी हो सकेगी कॉलिंग, ऐसे काम करेगा यह नया फीचर

International Desk. अब आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए भी कॉलिंग कर सकेंगे। इस नए फीचर से मैसेज भी भेजे जा सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने उपभोक्ताओं के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है। कंपनी ने मोस्ट अवेटेड फोन लिंक फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है। जिसके जरिए यूजर आईफोन को पीसी से कनेक्ट कर लेते थे। लेकिन अब आईफोन यूजर, जिनके पास विंडो 11 पर चलने वाला पीसी है, वे भी अपने फोन को कंप्यूटर से लिंक कर सकेंगे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • आपका डॉक्टर है कितना क्वालिफाइड, डिजिटल कोड से पता चल जाएगी डिग्री, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की नई नीति



  • 25 देशों और 39 भाषाओं में रोलआउट



    नया फीचर कंपनी ने 85 देशों में 39 भाषाओं में रोलआउट किया है। बता दें कि बीते माह ही कंपनी ने विंडो 11 के लिए फोटो लिंक ऐप को रोलआउट करने का ऐलान किया था। आईओएस एप के लिए फोन लिंक वर्तमान में विंडोज 11 पीसी पर फोन कॉल, आईमैसेज के माध्यम से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए सपोर्ट देता है। 



    फोटो और वीडियो शेयरिंग सपोर्ट नहीं



    यह बात और है कि यह नया फीचर फोटो और वीडियो शेयरिंग को सपोर्ट नहीं करता है। हालांकि यूजर्स को कुछ ऐप को स्ट्रीम करने और उन्हे डेस्कटॉप के माध्यम से कंट्रोल करने की अनुमति देता है। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे पहले आईओएस के लिए फोन लिंक ऐप लाने का ऐलान किया था। कंपनी ने कहा है कि यह फीचर मई के मध्य से उपलब्ध होगा। 



    माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि आईओएस के लिए फोन लिंक केवल आईओएस 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलेगा। इस फीचर को यूज करने आपके पास एक पीसी होना चाहिए जिसमें विंडोज 11 और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हो। फोन लिंक ऐप को को ऐपस्टोर से डाउनलोड करने के बाद यूजर स्टार्ट बटन पर क्लिक कर इसे अपने पीसी से कनेक्ट कर पाएंगे। यह सारी प्रक्रिया एकदम आसान रहेगी। 




    Microsoft's new feature calling through laptop and PC Android users माइक्रोसॉफ्ट का नया फीचर लैपटॉप और पीसी के जरिए कॉलिंग एंड्रॉइड यूजर्स