DELHI. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर का कार्यभार संभाला है, तब से कंपनी की आर्थिक स्थिति खस्ताहाल होने की खबरें आ रही हैं। खर्च कम करने के लिए मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी से लेकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती कर दी है। इसके बावजूद कंपनी अपने कार्यालयों का किराया नहीं दे पा रही है।
मकान मालिक ने 16 दिसंबर को दी थी चेतावनी
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में बने ट्विटर के ऑफिस का किराया नहीं चुकाने पर ट्विटर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्डिंग मालिक ने बताया कि उन्होंने 16 दिसंबर को ही मस्क को चेतावनी दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है, अगर किराया नहीं चुकाया तो उन्हें डिफॉल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन इसे सीरियस नहीं लिया गया तो उन्होंने सैन फ्रांसिस्को के स्टेट कोर्ट में याचिका दायर कर दी। हालांकि अब तक इस मामले में ट्विटर की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें...
200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने थे एलन मस्क
टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है, लेकिन यह रिकॉर्ड कमाई के मामले में न होकर डॉलर गंवाने के मामले में दर्ज किया गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने अपनी रिपार्ट जारी की है। इसके अनुसार एलन मस्क 200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। जनवरी 2021 में मस्क की पर्सनल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी, तब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद उनकी नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई थी।टेस्ला के शेयरों में हालिया गिरावट के बाद मस्क की टोटल नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर पर आ गई है। 27 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई थी। अपने दो सबसे लोकप्रिय मॉडलों के लिए टेस्ला अब अमेरिकी ग्राहकों को साल के अंत तक 7,500 डॉलर की छूट दे रही है। इसके शंघाई प्लांट का प्रोडक्शन भी जाहिर तौर पर कम हो गया है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है।