इंटरनेशनल डेस्क. चीन में कोरोना महामारी के दौर में कोविड टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी में हिंसा हुई। कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। कर्मचारी नौकरी से निकाले जाने और सैलरी नहीं मिलने से नाराज थे। कर्मचारियों और पुलिस के बीच हिंसा भी हुई। जब पुलिस ने कर्मचारियों का प्रदर्शन रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के ऊपर दवाइयों के बॉक्स फेंके। सोशल मीडिया पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है।
Jan 7, at #Chongqing city, #CCPChina, workers clashed with #CCP police whn they protested against their employer, ZY Bio(中元汇吉药厂) ‘s sudden announcement that some 10K employees would be laid off.#ChinaProtests #China #ChinaUprising pic.twitter.com/Ptt1t0qBbg
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) January 7, 2023
हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
चीन में हुई हिंसा का वीडियो चूंगचींग शहर का बताया जा रहा है। यहां कोविड टेस्ट किट बनाने वाली जायबायो कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और सैलरी भी नहीं दी। कंपनी के फैसले से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो कर्मचारियों ने पुलिस के ऊपर दवाइयों के बॉक्स और स्टूल फेंके। कर्मचारी पुलिस से भिड़ गए। पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।
जीरो-कोविड पॉलिसी हटने के बाद कंपनी ने कर्मचारियों को निकाला
वायरल वीडियो में कर्मचारी हमारा पैसा वापस करो जैसे नारे लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी हटाने के बाद कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। कोरोना काल में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स कम बनेंगे, इसलिए कंपनियां कर्मचारियों को निकाल रही हैं। कंपनियों का मानना है कि अब प्रोडक्ट्स का उत्पादन कम होगा, इसलिए ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं है।
चीन सरकार पर मामले को दबाने का आरोप
चीन में हिंसा का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग को बैन कर दिया गया। 3 साल तक कोरोना के सख्त नियम लागू करने वाली चीन सरकार ने यू-टर्न लेते हुए जीरो कोविड पॉलिसी को हटा दिया था। इसके बाद चीन में कोरोना के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए। चीन सरकार ने पॉजिटिव केसों का रियल टाइम डेटा जारी करने से भी इनकार कर दिया था।
ये खबर भी पढ़िए..
जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के पीछे चीन सरकार का तर्क
चीन में जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद चीन सरकार ने तर्क दिया था कि अब देश को कोरोना से कोई खतरा नहीं है। इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहीं चीन के लोगों का कहना है कि सरकार के जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के फैसले के बाद कंपनियां कोविड में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स का कम उत्पादन कर रही हैं और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं जबकि कोरोना महामारी को लेकर चीन में हालात अब भी भयावह नजर आ रहे हैं। चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं।