न्यूजीलैंड में तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड में तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

WALINGTON. न्यूजीलैंड में 16 मार्च को सुबह भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक आइलैंड पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर था। भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।



फरवरी में तुर्किए और सीरिया में भूकंप ने मचाई थी तबाही



तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। ये सीरिया और तुर्किए की सीमा पर स्थित शहर है। भूकंप ने तुर्किए और सीरिया दोनों देशों में भारी तबाही मचाई। इसमें 50 हजार लोगों की जान गई। भूकंप से 5.20 लाख अपार्टमेंट्स और 1.60 लाख इमारतें जमींदोज हो गईं। भारत ने तुर्किए और सीरिया में मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाया था।


रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता Earthquake News तुर्किए में भूकंप ट्रैजडी न्यूजीलैंड में भूकंप Earthquake Intensity In Ritchter Scale Earthquake Tragedy in Turkiye EarthQuake in Newzealand भूकंप न्यूज
Advertisment