तुर्किए में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 4.7; मदद के लिए कई देश आगे आए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
तुर्किए में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 4.7; मदद के लिए कई देश आगे आए

इंटरनेशनल डेस्क. तुर्किए में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रविवार (12 फरवरी)  को तुर्किए के दक्षिणी शहर कहारनमारस में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि शहर में भूकंप से कितना नुकसान हुआ है।



भूकंप की तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड 



भूकंप के झटके तुर्किए के कहरामनमारस के दक्षिण-पूर्व (SSE) से 24 किमी दक्षिण में महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप रात को 12 बजकर तीन मिनट पर आया। इससे पहले पिछले सोमवार  (6 फरवरी) को तुर्किए और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद हजारों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्किए का गाजियांटेप था। इसके बाद दूसरे झटका 6.5 तीव्रता का लगा। भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए, दियारबाकिर समेत 11 राज्यों में बुरी तरह से तबाही मचाई। शाम 4 बजे भूकंप का चौथा झटका आया।  पांचवी बार धरती इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे हिली। 



ये खबर भी पढ़िए....






तुर्किए में बचाव अभियान अभी जारी



तुर्किए और सीरिया में भूकंप से अब तक 34 हजार लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 92 हजार 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान अभी जारी है। मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए मशक्कत की जा रही हैं। भारत समेत दुनियाभर के देश तुर्किए और सीरिया को मदद कर रहे हैं। वहां दवाई से लेकर कई जरूरी चीजें भेजी जा रही हैं।


तुर्किये में फिर आया भूकंप know intensity this tim earthquake tremors felt in Turkey earthquake intensity in Turkey is 4.7 Earthquake occurred again in Turkey जानें इस बार कितनी रही तीव्रता तुर्की में  महसूस किए भूकंप के झटके तुर्किये में भूकंप की तीव्रता 4.7