एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने, 24 घंटे में आए उछाल से नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हुई, बर्नार्ड अरनॉल्ट दूसरे पायदान पर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने, 24 घंटे में आए उछाल से नेटवर्थ 187 अरब डॉलर हुई, बर्नार्ड अरनॉल्ट दूसरे पायदान पर

WASHINGTON. दुनिया के अमीरों की सूची में  28 फरवरी को सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है। टेस्ला कंपनी क सीईओ एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन बए हैं। मस्क की संपत्ति में बीते 24 घंटे में आए उछाल के साथ नेटवर्थ बढ़कर 187 अरब डॉलर हो गई। अभी तक पहले नंबर पर काबिज फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नास्ट खिसकर 185 अरब डॉल की नेटवर्थ के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गए है।



मस्क दिसंबर में खिसक गए थे दूसरी पायदान पर



टॉप-10 अरबपतियों में 2021 से लगातार नंबर-1 पर काबिज रहे एलन मस्क को पिछले साल दिसंबर 2022 में पीछे छोड़ते हुए बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दरअसल, बीता साल मस्क के लिए बेहद खराब साबित हुआ था। 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील की शुरुआत से ही उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त जोरदार गिरावट शुरू हो गई थी और बाद में वह साल के अंत तक जारी रही थी



publive-image



मस्क की संपत्ति ने 50.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी



साल 2022 में, जहां सबसे ज्यादा दौलत गंवाने के मामले में एलन मस्क टॉप पर रहे थे, तो इस साल की शुरुआत के बाद से उनकी कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया। जिसके कारण उनके नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला, जो लगातार जारी है। इस साल अब तक एलन मस्क की संपत्ति में 50.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, नंबर एक से दूसरे पायदान पर खिसके बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में इस साल अब तक 23.3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। 



टेस्ला के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछले



एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। बीते कारोबारी दिन टेस्ला के शेयरों की कीमत 207.63 डॉलर प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई। मस्क की कंपनी के शेयर में 5.46 फीसदी या 10.75 डॉलर प्रति शेयर की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि ट्विटर से डील होने की शुरुआत के बाद से इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, तो लंबे समय तक जारी रही थी।



टॉप-10 में शामिल दुनिया के अमीरों का नंबर



टॉप-10 Billionaires List में शामिल अन्य अमीरों की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेजन के जेफ बेजोस 117 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे अमीर इंसान बने हुए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 114 अरब डॉलर के साथ चौथे, जबकि वॉरेन बफे 106 अरब डॉलर के साथ पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इसी क्रम में 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में छठे पायदान पर लैरी एलिसन काबिज हैं, तो वहीं स्टीव बाल्मर नौंवे पायदान से उछलकर अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 89.4 अरब डॉलर है। 



मुकेश अंबानी टॉप-10 में बरकरार



अरबपतियों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार टॉप-10 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए हुए हैं। रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 81.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, उनकी संपत्ति में बीते 24 घंटे में 646 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है। लैरी पेज 84.7 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर, तो कार्लोस स्लिम हेलु 83.2 अरब डॉलर की संपत्ति लेकर नौंवे पायदान पर काबिज हैं।  


Elon Musk एलन मस्क World number 1 richest Elon Musk Controversy Elon Musk Networth Elon Musk News दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क एलन मस्क विवाद एलन मस्क नेटवर्थ एलन मस्क न्यूज