इंटरनेशनल डेस्क. ट्विटर को 2022 में खरीदने के बाद अब एलन मस्क ओपन AI के चैट GPT और गूगल की बोर्ड को टक्कर देने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी लाने की तैयारी कर रहे हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को X.AI Corp नाम की नई कंपनी बनाई है। जिसका हेडक्वॉर्टर अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में बनाया गया है। वहीं मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है। X.AI ने निजी कंपनी के लिए 10 करोड़ शेयरों की बिक्री को ऑर्थराइज्ड किया है।
कंपनी GPT से करेगी मुकाबला
मस्क एक ऐसी AI कंपनी बनाना चाहते हैं जो माइक्रोसॉफ्ट समर्थित कंपनी ओपन AI के चैट GPT से मुकाबला कर सके। इससे पहले बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था, कि मस्क ने ऐसे हजारों ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट्स और सिस्टम्स की खरीदारी की है। जिनका इस्तेमाल AI और हाई-एंड ग्राफिक्स जैसे भारी-भरकम कंप्यूटिंग जॉब्स में होगा।
ओपन AI की में लगे 10 करोड़ डॉलर
मस्क अपनी ओपनAI के सह-संस्थापकों में से एक हैं, जिसे 2015 में नॉन-प्रोफिटेबल कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। मस्क ने ही शुरुआत में ओपनAI में 10 करोड़ डॉलर लगाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। मस्क ने हाल के दिनों में कई बार ओपन AI की अलोचना कर चुके हैं।
ये भी पढ़े...
ChatGPT सबसे आगे
AI की दुनिया में फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट के बड़े निवेश वाली कंपनी OpenAI का ChatGPT सबसे आगे है। चैट जीपीटी को पिछले साल 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था और एक महीने के भीतर इसके यूजर्स की संख्या दस करोड़ को पार हो गई थी। चैट जीपीटी एक ऐसी जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है सूचनाओं को इकट्ठा कर नया डाटा बनाता है। वहीं गूगल का चैटबॉट बार्ड LaMDA के लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है।
हर सवाल का होता है जवाब
ChatGPT से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy।