इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जिले-ए-शाह के ईसाल-ए-सवाब के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय टीवी मीडिया के बारे में बात की। इमरान खान ने पाकिस्तान के मौजूदा हालत पर भारत में होने वाली रिपोर्टिंग को लेकर भारतीय मीडिया को कोसा। इमरान ने पाकिस्तान की बदहाली पर भारतीय मीडिया में चल रही खबरों को मंच से जनता के सामने बताते हुए कहा कि 'पाकिस्तान के हालात पर भारतीय टीवी चैनल मजाक उड़ा रहे हैं।'
A post shared by Imran Khan (@imrankhan.pti)
'पाकिस्तान में नहीं है कानून का राज'
इमरान खान ने कहा कि भारतीय टीवी चैनल खुशी-खुशी देश और दुनिया को बता रहे हैं कि पाकिस्तान में किस तरह से हालत बेकाबू हो रहे हैं और पाकिस्तान किस तरह तबाही की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नेताओं के पास पाकिस्तान और विदेशों में बड़ी संपत्ति है और उन्हें पाकिस्तान के लोगों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है और देश जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, हमारे मुल्क में हमारी आने वाली पीढ़ी का कोई भविष्य नहीं है।
A post shared by Imran Khan (@imrankhan.pti)
'जिस सेना ने की रक्षा वो भूखी मर रही'
पीटीआई प्रमुख इमरान ने बच्चों के मुद्दे पर कहा कि जिस तरह से हमारे देश के नेता देश के साथ व्यवहार कर रहे हैं, उसमें आपका और आपके बच्चों का भविष् अंधेरे में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि वह जिंदा नहीं रह पाएगा और जल्द ही वापस भारत में पाक का विलय हो जाएगा। देश की सेना पर इमरान खान ने कहा कि हम सेना को खिलाने के लिए भूखे रह गए। उस सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमें बचाया। उन्होंने मुश्किल समय में हमें विश्वास दिलाया, और हमारी हमेशा रक्षा की है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान इसलिए बना, क्योंकि हम एक आजाद मुल्क बनना चाहते थे। हम एक ऐसा राष्ट्र बनना चाहते थे कि जिसमें कानून का शासन हो। हमारे पास सब कुछ है सिवाय कानून के राज के। जिले शाह की हत्या इसका सबूत है। वहीं जिले शाह नाम से मशहूर अली बिलाल की हत्या के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
A post shared by Imran Khan (@imrankhan.pti)