International Desk. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी को आज एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी पीटीआई के दिग्गज नेता फवाद चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चौधरी ने 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा की निंदा की थी। चौधरी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि वे पॉलिटिक्स से ब्रेक ले रहे हैं।
इमरान से अलग होने का लिया फैसला
फवाद चौधरी जो कि पीटीआई के उपाध्यक्ष थे उन्होंने कहा है कि मैंने पूर्व में 9 मई के बाद फैली हिंसा की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। अब मैने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला लिया है, इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब इमरान खान से अलग हो रहा हूं।
- यह भी पढ़ें
इधर 9 मई को हुई पाकिस्तान में कई जगह पर हिंसा के बाद पीटीआई नेताओं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां हो रही हैं। एक के बाद एक कई वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया है। ऐसे में कुछ ही दिनों में पीटीआई के दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। पूर्व मानवाधिकार मंत्री को कई बार हिरासत लेने के बाद शिरीन मजारी ने भी मंगलवार को पीटीआई छोड़ दी थी। शिरीन ने भी इस्लामाबाद में अपने आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए हिंसा की निंदा की और कहा कि वह राजनीति में नहीं रहेंगी।
पीटीआई पर पाबंदी की है तैयारी
इधर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि सरकार इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के खिलाफ पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इमरान खान के समर्थकों द्वारा सेना के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के बाद यह कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी थी और कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए थे। ऐसा पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ था।