अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर फिर पड़ा छापा, 13 घंटे की तलाशी के बाद छह गोपनीय दस्तावेज जब्त, कुछ हस्तलिखित नोट भी मिले

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर फिर पड़ा छापा, 13 घंटे की तलाशी के बाद छह गोपनीय दस्तावेज जब्त, कुछ हस्तलिखित नोट भी मिले

इंटरनेशनल डेस्क. फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास की तलाशी ली और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित छह दस्तावेज बरामद किए। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने लगभग 13 घंटे की जांच के बाद इन फाइलों को जब्त किया। विभाग ने यहां से कुछ हस्तलिखित नोट भी अपने कब्जे में लिए। जब बाइडेन के घर की तलाशी ली जा रही थी, उस समय बाइडेन या उनकी पत्नी घर पर नहीं थे।



बाइडेन के उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवाओं के समय की है कुछ सामग्री भी जब्त



राष्ट्रपति के वकील बॉब बाउर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्याय विभाग ने बाइडेन के विलमिंग्टन स्थित आवास की तलाशी ली। न्याय विभाग ने अपनी जांच के दायरे में मानी जा सकने वाली सामग्री को कब्जे में ले लिया, जिनमें गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित दस्तावेज और अन्य सामग्री शामिल हैं। इनमें से कुछ सामग्री राष्ट्रपति (बाइडेन) की सीनेट सदस्य और उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवाओं के समय की हैं। बयान के मुताबिक, अभियोजकों ने उपराष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन के कार्यकाल के दौरान उनके व्यक्तिगत रूप से हस्तलिखित नोट भी आगे की समीक्षा के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं।



ये भी पढ़ें...






लिविंग रूम से लेकर गैराज तक पूरा घर खंगाला 



बाइडेन के घर में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से रात 10 बजकर 30 मिनट तक तलाशी ली गई थी। इस समय दोनों पक्षों की लीगल टीम और व्हाइट हाउस का एक अधिकारी भी मौजूद रहा था। तलाशी के दौरान बाइडेन के लिविंग रूम से लेकर गैराज तक पूरा घर में तलाशी ली गई। वकील बॉब बॉयर ने अपील की थी कि जब तक घर की जांच पूरी न हो जाए, तब तक इस बात को सार्वजनिक न किया जाए।



खुफिया फाइलें गैर कानूनी तरीके रखने पर विपक्ष पूरी तरह हमलावर था 



बाइ़डेन के घर से मिली फाइलों में हैरान करने वाली बात ये है कि इसी जगह पहले तलाशी ली गई थी तो वहां से कुछ नहीं मिला था। फिर से बाइडेन के घर पर हुई जांच का मतलब है कि वो जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेना चाहते हैं। खुफिया फाइलें गैर कानूनी तरीके से अपने पास रखने के आरोप में विपक्ष लगातार बाइ़डेन पर हमलावर है। ऐसे में फाइलों के साथ नोट्स मिलने से उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।



बाइडेन ने तलाशी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कोई अफसोस नहीं 



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके घर पर खुफिया फाइलों के मामले में ली गई दोबारा तलाशी के एक दिन पहले ही पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात को कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने अपनी सफाई में यह भी कहा था- जैसे ही हमें पता चला कि कुछ फाइलें गलत जगह पर हैं, हमने उन्हें आर्काइव सेक्शन और जस्टिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया।


13 घंटे ली तलाशी बाइडेन के घर एफबीआई का छापा अमेरिकी राष्ट्रपति के घर तलाशी handwritten notes also found six confidential documents seized searched for 13 hours Biden house raided by FBI US President's house searched हस्तलिखित नोट भी मिले छह गोपनीय दस्तावेज जब्त