पेरिस में पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा को अफगान के शख्स ने दी गालियां, बोला- जिहाद के नाम पर तुमने मेरा मुल्क बर्बाद कर दिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पेरिस में पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा को अफगान के शख्स ने दी गालियां, बोला- जिहाद के नाम पर तुमने मेरा मुल्क बर्बाद कर दिया

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को पेरिस में गालियां खानी पड़ीं। दरअसल, वे अपनी पत्नी आयशा अमजद के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस पहुंचे थे। पेरिस में वे अपनी पत्नी के साथ एक जगह पर बैठे थे। वहां पर एक अफगान के नागरिक ने बाजवा को जमकर गालियां दीं। शख्स बाजवा से कहता है कि तुमने तालिबान के साथ मिलकर हमारा मुल्क तबाह कर दिया।



बाजवा को दीं गंदी-गंदी गालियां



शख्स खुलेआम बाजवा को ऐसी-ऐसी गालियां देता है कि इन्हें लिखा या सुनाया नहीं जा सकता। बाजवा उसे पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं। इस पर वो कहता है- बुलाओ पुलिस। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



चले जाओ, नहीं तो मैं पुलिस बुला लूंगा...



बाजवा अपनी पत्नी आयशा के साथ पेरिस के एक बाजार में घूम रहे थे। कुछ देर के लिए एक जगह पर बैठे। इसी वक्त एक अफगान नागरिक वहां पहुंचा। वीडियो में उसका चेहरा नजर नहीं आता। सिर्फ आवाज सुनाई देती है। वो पहले बाजवा को गालियां देता है। इस पर बाजवा कहते हैं- यहां से चले जाओ, नहीं तो मैं पुलिस बुला लूंगा। वो कहता है- बुलाओ पुलिस, जल्दी बुलाओ। बाजवा और आयशा फिर मोबाइल देखने लगते हैं।



तालिबान की मदद करने, जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए



2 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में साफ सुनाई और दिखाई पड़ता है कि अफगान का शख्स बाजवा को क्या कह रहा है। वो ज्यादातर बातें पश्तो (अफगानिस्तान के बड़े हिस्से में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा) में कहता है। ये शख्स बाजवा पर तालिबान की मदद करने, जिहाद को बढ़ावा देने और ह्लयूमन राइट्स वॉयलेशन के आरोप लगाता है। कुछ देर में बाजवा उठकर चल देते हैं। ये शख्स पीछे चलता है और फिर उन्हें गालियां देता है।



8 महीने पहले तक पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स रहे हैं बाजवा



नवंबर 2022 तक जनरल बाजवा आर्मी चीफ थे। ये वही दौर था जब अफगानिस्तान से नाटो फौज की वापसी हुई और तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। अमेरिका ने खुलेआम पाकिस्तान पर धोखा देने के आरोप लगाए। जनरल बाजवा और तब के आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की जोड़ी ने ही इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनवाने में अहम रोल निभाया था। बहरहाल, जनरल बाजवा रिटायर होने के बाद से पाकिस्तान की बजाय यूरोप में ज्यादा नजर आ रहे हैं।



इमरान ने संविधान में संशोधन कर दिया था 3 साल का एक्सटेंशन



जनरल बाजवा 2016 में 3 साल के लिए आर्मी चीफ बने। 2019 में जब उनका टेन्योर पूरा हो गया तो इमरान ने उन्हें 3 साल का एक्सटेंशन दिया। हैरानी की बात ये रही कि इसके लिए संविधान में संशोधन करना पड़ा।



ये खबर भी पढ़िए..



कोविड में मास्क ने खराब की स्माइल, जापान में अब युवाओं को मुस्कुराने की ट्रेनिंग, जानिए कैसे होगी ट्रेनिंग



इमरान और बाजवा की हो गई दुश्मनी



बहरहाल, बाजवा और इमरान के रिश्ते 2022 की शुरुआत में तल्खी में बदल गए। इसकी वजह ये थी कि इमरान अपने चहेते आईएसआई चीफ फैज हमीद को आर्मी चीफ बनवाना चाहते थे। ये आर्मी रूल के हिसाब से मुमकिन नहीं था। बाजवा ने फैज को आईआईएस चीफ के ओहदे से हटाया और उन्हें कोर कमांडर पेशावर बना दिया। लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम नए चीफ बने। इस दौरान इमरान की सरकार भी गिर गई। जनरल बाजवा रिटायर हुए तो जनरल आसिम मुनीर ने फौज की कमान संभाली। अब खुफिया एजेंसी और फौज दोनों इमरान के सख्त खिलाफ हैं। खान अब बाजवा को धोखेबाज और गद्दार बता रहे हैं। इमरान ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि बाजवा को एक्सटेंशन देना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। वो गद्दार और धोखेबाज निकला।


Pakistan former army chief Qamar Javed Bajwa Bajwa was abused in Paris Afghan youth abused Bajwa abuses about Jihad talk of ruining the country पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा बाजवा को पेरिस में दी गालियां अफगान के युवक ने बाजवा को दी गालियां जिहाद को लेकर गालियां मुल्क बर्बाद करने की बात