/sootr/media/post_banners/91ec1b35acb2e93d85e8bc79848efd345634f323b5f490ea10192c2ebe9bb0e8.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के हकीकी मार्च पर वजीराबाद में फायरिंग हुई। इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास उनके कंटेनर के पास फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद मार्च में भगदड़ मच गई। हमले में एक की मौत की खबर है और 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
खतरे से बाहर हैं इमरान खान
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 70 साल के इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि इमरान खान अब खतरे से बाहर हैं। हकीकी मार्च पर हुई फायरिंग में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीएम शहबाज शरीफ ने की घटना की निंदा
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हुई फायरिंग की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने गृह मंत्री को घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मैं पीटीआई अध्यक्ष और अन्य घायल लोगों के स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।