इंटरनेशनल डेस्क. कनाडा में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 121 करोड़ का सोने का कंटेनर चोरी हो गया। सोचने वाली बात यह है कि कंटेनर की सुरक्षा में भी कनाडा पुलिस विशेष रूप से लगाई गई थी। 20 अप्रैल को इस चोरी का पता चला। अब कनाडा की पुलिस इसकी खोज कर रही है।
Police in Canada are investigating after an air cargo container carrying nearly $15 million in gold and other valuables vanished from Toronto's Pearson International Airport. https://t.co/jdhW73CElC
— NBC News (@NBCNews) April 21, 2023
जांच अधिकारी ने बताया अनोखा केस
जांच कर रहे अधिकारी ने इस मामले को अनोखा बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे जांच पूरी होने तक यह नहीं बता सकते कि कार्गो किस कंपनी का था और कौन सी एयरलाइन से लाया गया था और इसका वेट कितना था। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को इसके पीछे किसी बड़े गैंग का हाथ होने का शक है। यह गैंग कनाडा में है या नहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है, न कोई बड़ा सुराग हाथ लगा है।
ये खबर भी पढ़ें...
1974 में भी हुई थी 27 करोड़ के सोने की चोरी
कनाडा में 1974 में सोने की सरेआम चोरी का मामला सामने आया था। इस दौरान ओटावा के एयरपोर्ट से 27 करोड़ रुपए के सोने की चोरी हो गई थी, जो एक कमरे में रखा हुआ था। रात 11 बजकर 30 मिनट पर चोरों ने कमरे के गार्ड को बंदूक दिखाकर डराया और उसे एक पाइप से बांध दिया। बाद में पता चला था कि यह काम स्टॉपवॉच नाम की एक गैंग का था। जो बड़ी चालाकी से तय समय पर चोरियों को अंजाम देती थी।