इंटरनेशनल न्यूज. मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल ने अपने नाम कर लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज पहनकर गेब्रिएल की खुशी का ठिकाना नहीं है, उन्हें दुनियाभर के लोगों से बधाइयां मिल रही हैं। आर बॉनी गेब्रिएल को भारत की हरनाज संधू ने ताज पहनाया, जो 2021 की मिस यूनिवर्स रही थीं। एक बार फिर उसी स्टेज पर जाते ही हरनाज इमोशनल हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाईं। मिस यूनिवर्स के रूप में हरनाज संधू की ये आखिरी वॉक थी। इस दौरान स्टेज पर उनका पैर लड़खड़ा जाता है और वो गिरते-गिरते भी बचती हैं। USA की धरती पर 'नमस्ते यूनिवर्स' बोलते हुए उनके आंसू छल पड़े।
ब्लैक आउटफिट में हरनाज का भी दिखा जलवा
हरनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर आते वक्त बैकग्राउंड में उन्हीं की कुछ लाइन्स चल रही हैं। उनकी स्पीच के आखिर में नमस्ते यूनिवर्स था, जिसके आते ही उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। इस दौरान वो ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। इस ड्रेस में हरनाज बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दुनिया भर में एक बार फिर हरजान की तारीफ हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
हरनाज ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ खिताब भी जीता था
2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीतकर हरनाज ने अपने परिवार और देश का सम्मान बढ़ाया था।मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब जीता था।
फिल्म अभिनेत्री भी है हरनाज, 'यारा दियां पू बारां' में आईं थी नजर
हरनाज कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्म के नाम 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' आदि है। हरनाज की स्कूलिंग चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट उन्होंने वहां के एक गर्ल्स कॉलेज से किया है। इसके साथ ही हरनाज ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी की है। हरनाज की 2023 में भी कई फिल्में आ सकती है।