यूक्रेन की राजधानी कीव में स्कूल पर गिरा हेलिकॉप्टर, मंत्री समेत 16 की मौत की खबर; 4 दिन में दूसरा एयर क्रैश

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
यूक्रेन की राजधानी कीव में स्कूल पर गिरा हेलिकॉप्टर, मंत्री समेत 16 की मौत की खबर; 4 दिन में दूसरा एयर क्रैश

KYIV. यूक्रेन की राजधानी कीव में 18 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हेलिकॉप्टर गिरने से 16 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में एक राज्य के मंत्री और यूक्रेन के आंतरिक मामलों के डिप्टी मिनिस्टर डेनिस मोनासतिर्स्की भी थे। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हेलिकॉप्टर, कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा। 15 जनवरी को नेपाल में प्लेन क्रैश होने से 72 लोगों की मौत हो गई थी।




— Maria Avdeeva (@maria_avdv) January 18, 2023



यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हादसा



यह हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ। घटना के सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। 



फिलहाल हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है। यूक्रेन की नेशनल पुलिस के प्रमुख इगोर क्लीमेंको ने बताया कि 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में यूक्रेन के गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और गृह मंत्री डेनिस मोनासतिर्स्की और उनके डिप्टी मंत्री येवगेनी येनिन शामिल हैं।



2021 में ही यूक्रेन के गृह मंत्री बने थे मोनासतिर्स्की



मोनासतिर्स्की 2021 में ही यूक्रेन के गृह मंत्री बने थे। हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्ले स्कूल में बच्चे और स्कूल का स्टाफ मौजूद था। 



15 जनवरी को नेपाल में विमान हादसा



नेपाल में 15 जनवरी (रविवार) को काठमांडू से पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश हो गया था। विमान में 72 लोग सवार थे। प्लेन लैंडिंग के वक्त ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बताया गया कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में गिर गया। इस विमान भारत के गाजीपुर के भी 5 लोग बैठे हुए थे, इन पांचों की भी मौत हो गई थी। एक शख्स फेसबुक पर लैंडिंग का लाइव भी किया था।


नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश स्कूल पर हेलिकॉप्टर गिरा कीव हेलिकॉप्टर हादसा यूक्रेन हेलिकॉप्टर क्रैश Nepal Helicopter Crash Helicopter fall in School Kyiv Helicopter Tragedy Ukraine Helicopter Crash