/sootr/media/post_banners/3d513b33925dc7718858292a00b690419634de112cdc9d3e62d7afaba729530f.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली चाई नाम की महिला ने बताया कि उसके छोटे भाई को 2 कूड़ेदान में 30 नए iPhone 14 मिले थे। ये कूड़ेदान फ्लैट से नीचे उतरते वक्त सीढ़ियां के बगल में पड़ी होती हैं। जब चाई का भाई कूड़ा फेंक रहा था, तभी उसे फोन दिखाई दिया। इन मोबाइल फोन की कीमत 24 लाख रुपए से ज्यादा है।
भाई-बहन ने दिखाई ईमानदारी
चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाई ने तुरंत अपनी बहन चाई को बुलाया और दोनों ने मिलकर कूड़ेदान से 30 iPhone निकाले। चाई और उसके भाई ने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मामले की जांच की और उन्होंने उस शख्स को ढूंढ निकाला जो डिलीवरी का काम करता है। डिलीवरी मैन एक दिन पहले ही गलती से फोन को सड़क पर भूलकर चला गया था। डिलीवरी मैन का नाम लियु है और वो चीन के हेनान शहर में रहता है। लियु ने पुलिस को बताया कि वो गली में रखे कूड़ेदान के ऊपर 5 बॉक्स रखकर गया था। इनमें से हर एक बॉक्स में 10 नए iPhone 14 प्रो मॉडल थे। ये बॉक्स लियु ने वहां इसलिए रखे क्योंकि वो बाकी पैकेट्स को ठीक कर रहा था, लेकिन वो इन्हें वापस लेना ही भूल गया।
लियु को बाद में पता चली गलती ?
लियु ने कहा बताया कि उसे अगले दिन बॉक्स भूल जाने की बात ध्यान में आया। वो इस बात से काफी डर चुका था। उसने सोचा कि वो जीवनभर कभी भी इतना पैसा नहीं लौटा सकेगा। लियु के बॉस ने बताया कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वो फोन भूलकर चला गया है।
नहीं कर सकी iPhone की पहचान
लियु के बॉस को जब ये बात पता चली की कूड़ेदान के पास एक सफाईकर्मी आया था। तो उसने सफाईकर्मी के बारे में पता लगाया। सफाई करने वाली महिला ने बताया कि उसने सभी फोन कूड़ेदान में डाल दिए थे। केवल गत्ते लेकर अपने साथ चली गई थी। लियु के बॉस ने बताया कि महिला iPhone केसेस की पहचान नहीं कर सकी और उन्हें खोले बिना वहीं फेंककर चली गई। इस मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। लोग महिला और उसके भाई की खूब तारीफ कर रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us