International Desk. पाकिस्तान में मचा हुआ गदर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान की सेना और सरकार जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पकड़कर जेल में डालना चाहती है वहीं अदालत उनके इस मंसूबे के आगे आकर खड़ी हो जा रही है। फिलहाल इमरान खान को हिंसा के 3 मामलों में अदालत ने अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। दरअसल इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के अनेक शहरों में जबरदस्त हिंसा फैली थी। पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उन्हें 2 जून तक जमानत दी है। इस दौरान उन्हें जांच में शामिल होना होगा।
हिंसा फैलाने वाले 14 आतंकी गिरफ्तार
लाहौर के कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी ने यह दावा किया है कि उनकी टीम ने इमरान के घर जमान पार्क से फरार हुए 6 और आतंकवादी पकड़े हैं। उनका दावा है कि अभ्ज्ञी तक 14 आतंकवादियों को पकड़ा जा चुका है। ये सभी लाहौर में आर्मी के ठिकानों और आर्मी अफसरों के घर पर हुई हिंसा में शामिल थे। उधर पंजाब पुलिस को इमरान खान के घर की तलाशी लेने के लिए वारंट मिल चुका है। बताया जा रहा है कि 400 पुलिस वालों की टीम इमरान खान के घर की तलाशी लेंगे। दरअसल सरकार ने इमरान खान को अल्टिमेटम दिया है कि वे अपने घर में छिपाए 30-40 आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें।
- यह भी पढ़ें
नहर के रास्ते भागते वक्त हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि जमान पार्क के पास एक पुल है, जिसके नीचे नहर बहती है। पुलिस ने पुल पर चेक प्वाइंट लगा रखा था, जिसके नीचे नहर से कुछ लोग भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि उनके पास पुख्ता जानकारी है कि जमान पार्क में कई लोगों को छिपाया गया है।
दरअसल 9 मई को जिन्ना हाउस, आर्मी हेडक्वॉर्टर और आईएसआई हेडक्वॉर्टर पर हमले हुए थे। आरोप है कि यह हमले पीटीआई कार्यकर्ताओं ने किए थे। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि 8 मई को खैबर पख्तूनख्वा से 88 लोग जमान पार्क लाए गए थे। इन लोगों की शिनाख्त के बाद इनके मोबाइल फोन ट्रेस किए गए। लोकेशन जमान पार्क की मिली। उन्होंने कहा कि या तो खान इन्हें सौंप दें, या सिक्योरिटी फोर्सेज अपना काम करेंगी।