ISLAMABAD. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। इससे पाक की सरकार को बड़ा झटका लगा है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से इमरान खान को गुरुवार (11 मई) राम पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ही रखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है और उन्हें रिहा किया जाए। उधर, इमरान की रिहाई को उनके समर्थकों की बड़ी जीत माना जा रहा है। कोर्ट में इमरान खान ने कहा कि उन्हें घर जाना है। हालांकि पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ बवाल अभी भी थमा नहीं है। देश के कई जगह इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें जारी हैं। पुलिस ने भी गोलीबारी की है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने घर जाने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि इमरान के बानी गाला वाले घर को आग के हवाले किया जा सकता है। इसलिए उन्हें यहां से सीधे गेस्ट हाउस जाना चाहिए। कोर्ट ने इमरान से उन लोगों की लिस्ट भी देने के लिए कहा, जो उनसे मिलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें...
चीफ जस्टिस ने कहा- मेरा घर जलाने के बयान आ रहे
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके (इमरान खान) खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं की अदालत निंदा करती है। चीफ जस्टिस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम न्याय कर रहे हैं, इसलिए हमारा मेरा घर जलाने के संबंध में भी बयान आ रहे हैं। इसी दौरान इमरान खान ने अपने घर बानी गाला जाने की अनुमति मांगी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कहा गया कि उनके घर को जलाया जा सकता है। हालांकि कोर्ट ने इमरान खान से उन लोगों की लिस्ट मांगी, जिनसे वह मुलाकात करना चाहते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान से कहा कि उन्हें पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में ठहरना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस्लामाबाद हाई कोर्ट को निर्देश देते हैं कि आवेदन की सुनवाई शुक्रवार (12 मई) को 11 बजे निर्धारित की जाए।
बवाल थमा नहीं
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ पाकिस्तान में बवाल अभी थमा नहीं है। इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर के कुछ हिस्सों में सेना फ्लैग मार्च कर रही है। देश में कई जगह इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता पथराव और आगजनी कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी कई जगह फ्लैग मार्च कर रही है और उपद्रवियों पर फायरिंग कर रही है।
बम निरोधक दस्ते ने सुप्रीम कोर्ट में तलाशी ली
रेड जोन इस्लामाबाद के कार्यालयों को खाली कराया गया है। यहां दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को तुरंत कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया गया हैं। सुनवाई के दौरान पीटीआई के नेता अली मुहम्मद खान और सीनेटर एजाज चौधरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों नेता सुप्रीम कोर्ट जा रहे थे।
महत्वपूर्ण कार्यालयों के आसपास सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कल शुक्रवार (12 मई) को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए पुलिस सर्तक है। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने इस्लामाबाद के शहराह-ए-दस्तूर में रेड जोन में फ्लैग मार्च किया, जहां पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट, संसद और अन्य महत्वपूर्ण राज्य भवन स्थित हैं। इन जगहों पर सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है।