International Desk. लग्जरी कारों के इतर वीआईपी और लकी नंबर पाने के लिए लोग काफी खर्च करते हैं, लेकिन दुबई में एक शख्स ने अपनी पसंदीदा नंबर प्लेट खरीदने के लिए 122 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई और इसे हासिल किया। 122 करोड़ रुपए में तो ढेरों मर्सडीज और बेंटले खरीदी जा सकती थीं। दुबई में 122 करोड़ रुपए में जो नंबर प्लेट बेची गई उसका नंबर दुबई पी-7 है।
55 लाख दिरहम की लगाई बोली
दुबई में यह नीलामी आयोजित कराई गई थी। जिसमें पी-7 नंबर पाने के लिए एक शख्स ने 55 लाख दिरहम की बोली लगाई। भारतीय रुपयों में यह कीम साढ़े 122 करोड़ रुपए के करीब होगी। बता दें कि इससे पहले बुगाटी के एक कार मालिक ने एफ-1 नंबर प्लेट को 132 करोड़ रुपयों में खरीदा था। उस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।
अरुणाचल में अमित शाह बोले- सुई की नोंक जितनी जमीन भी नहीं ले सकता कोई, ड्रेगन को दी दो-टूक चेतावनी
15 लाख दिरहम था ब्रेस प्राइस
बता दें कि पी-7 नंबर प्लेट के लिए शुरूआती बोली 15 लाख दिरहम थी। चंद सेंकेड में यह बोली बढ़कर 30 मिलियन से ज्यादा हो चुकी थी। बोली लगाने का दौर चल ही रहा था कि भीड़ के बीच से एक और बोली लगाई गई और नंबर प्लेट की कीमत 55 लाख दिरहम तक पहुंच गई। ताज्जुब की बात यह है कि इसके खरीदार ने अपना नाम उजागर नहीं किया।
नीलामी की रकम से मिलेगा भूखों को भोजन
जुमेराह में फोर सीजन्स होटल में हुई इस नीलामी का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और एतिसलात और डू द्वारा किया गया था। नीलामी में कई और वीआईपी नंबर प्लेट की नीलामी हुई। इस नीलामी के जरिए रमजान फूड अपील के लिए 9 करोड़ 79 लाख 20 हजार दिरहम इकट्ठा किए गए हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 2 अरब 18 करोड़ रुपए है। इस रकम के जरिए वन बिलियन मील्स अभियान में मदद की जाएगी, जिसे वैश्विक भूख से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाएगा।