भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच करार, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन, एक्सपोर्ट होगा डबल

author-image
एडिट
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच करार, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन,  एक्सपोर्ट होगा डबल

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को इकोनॉमिक को-ऑपरेशन और ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन हुए। करीब 10 साल बाद भारत ने किसी विकसित देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के साथ ही अब अगले पांच साल में सामान और सर्विसेज के एक्सपोर्ट के डबल होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया अपने मार्केट में टेक्सटाइल, लेदर, ज्वेलरी और स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स जैसे 95 फीसदी भारतीय सामानों की ड्युटी फ्री एक्सेस उपलब्ध कराएगा।



वर्चुअल मीटिंग में डील पर साइन



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल मीटिंग में हस्ताक्षर हुए। भारत के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेड, टूरिज्म और इंवेस्टमेंट मंत्री डान तेहान ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन की मौजूदगी में ये करार हुआ है।



भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक पल- मोदी



एग्रीमेंट पर साइन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। वहीं, मॉरिसन ने कहा कि इस करार से भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते और गहरे होंगे। इस एग्रीमेंट से दोनों देश के बीच 27 बिलियन डॉलर के व्यापार को अगले पांच साल में 45-50 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। 2021 में दोनों देशों के बीच सामान और सर्विसेज का द्विपक्षीय कारोबार 27.5 बिलियन डॉलर का रहा।


इकोनॉमिक को-ऑपरेशन ऑस्ट्रेलिया से फ्री में आएगा सामान ऑस्ट्रेलिया से एक्सपोर्ट डबल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच करार Scott Morrison trade pact economic cooperation india australia trade agreement प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi
Advertisment