UNSC की बैठक में बूचा नरसंहार की निंदा, भारत बोला - मामले पर स्वतंत्र जांच हो

author-image
एडिट
New Update
UNSC की बैठक में बूचा नरसंहार की निंदा, भारत बोला - मामले पर स्वतंत्र जांच हो

भारत ने यूक्रेन के बूचा में जनता के नरसंहार निंदा की है। साथ ही घटना की स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने UNSC की बैठक में नागरिकों के मारे जाने संबंधी खबरों को बेहद परेशान करने वाला बताया। उन्होंने कहा, भारत बूचा हत्याओं की निंदा करता है और एक स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने रूस का नाम नहीं लिया।





डिप्लोमेसी ही एकमात्र रास्ता - भारत



यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बूचा शहर की सड़क पर 400 से ज्यादा लाशें पड़ी मिलीं। इन सभी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यूक्रेन जंग पर तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत जंग और शत्रुता खत्म करने के अपने आह्वान को दोहराता है। उन्होंने कहा कि जब निर्दोष लोगों की जान दांव पर लगी हो तो सिर्फ कूटनीति ही एकमात्र विकल्प रह जाता है।



टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत ने यूक्रेनियों की मानवीय जरूरतों पर जोर दिया और हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय मानवीय जरूरतों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा- यूक्रेन में गंभीर मानवीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारत यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को मानवीय मदद भेज रहा है, जिसमें दवाएं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री शामिल हैं।



publive-image



बूचा में नरसंहार से रूस का इनकार



यूक्रेन का दावा है कि बूचा शहर में रूसी सैनिकों ने 400 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा। हालांकि, रूस की ओर से इसका खंडन किया गया है। लेकिन लगभग एक महीने से सड़कों पर खुले पड़े लोगों के शवों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सैटेलाइट तस्वीरें रूस के उस दावे का खंडन करती हैं जिसमें कहा गया कि यूक्रेन लोगों की हत्या का नाटक कर रहा है।


Russia-Ukraine war रूस-यूक्रेन युद्ध वोलोदिमीर जेलेंस्की World News in Hindi Bucha massacre bucha killings bucha ukraine bucha dead bodies bucha ukraine news russia ukraine news russia ukraine russia ukraine war russian World Hindi News बूचा नरसंहार व्लादिमिर पुतिन unsc meeting