/sootr/media/post_banners/8024a91f4ef2cf32cadd68100d80c96163bc6cde40f515a2076173915c22e646.jpeg)
International Desk. अभी तक आपने कैमिकल युक्त पीले रंग की बरसात होने के बारे में सुना होगा। सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो में दिखाए जा रहे हैं जिसमें तटीय इलाकों में अचानक मछलियों की बरसात होने लगती है। लेकिन चीन के लिओनिंग प्रांत में अचानक कीड़ों की बरसात होने से लोग चकरा गए। लोगों को कीड़ों से बचने के लिए छाते और बैग्स की ओट लेनी पड़ी। अचानक हुई कीड़ों की बरसात के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों को कीड़ों की बरसात से बचने आश्रय खोजने के लिए कह दिया।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि क्षेत्र में स्पष्ट रूप से छोटे-छोटे कीड़ों की बौछार हो रही है, जो सभी कारों और मुंडेरों पर बिखरे हुए थे। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर आते-जाते लोग कीड़ों से बचने के लिए अपने आप को छाते से कवर कर रहे हैं। जगह-जगह पड़े कीड़े काफी चिपचिपे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, लिजलिजे कीड़ों की बरसात का कारण पता नहीं चला है।
- यह भी पढ़ें
विज्ञानियों का मानना है कि कीड़ों की यह बरसात किसी भारी बवंडर की वजह से हो सकती है। मदर नेचर नेटवर्क मैग्जीन की मानें तो इस प्रकार की घटनाएं तूफान के बाद होती हैं, जब कीड़े एक भंवर में फंस जाते हैं। वहीं कुछ विज्ञानियों का यह भी तर्क है कि ये दरअसल कीड़े नहीं बल्कि चिनार के फूल थे। जो देखने में कीड़ों जैसे लग रहे थे।
अब वीडियो में दिखाए जा रहे ये कीट हैं या फिर फूल यह तो पता नहीं, लेकिन इस बरसात ने चीन के उन लोगों को परेशान कर दिया। जो इस बरसात के दौरान घरों से बाहर निकले थे। इस बरसात के बाद बनी अजीब परिस्थिति से भी लोग सहमे हुए हैं।