ईरान: उद्घाटन समारोह में गर्वनर को अनजान शख्स ने मारा थप्पड़, जानें क्या थी वजह

author-image
एडिट
New Update
ईरान: उद्घाटन समारोह में गर्वनर को अनजान शख्स ने मारा थप्पड़, जानें क्या थी वजह

ईरान (Iran) में एक अनजान शख्स ने उत्तर-पश्चिमी ईरानी प्रांत अजरबैजान के नए गवर्नर (Governer) अबेदिन खुर्रम को सरेआम थप्पड़ (Slapped) जड़ दिया। उस शख्स ने एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर चढ़कर सबके सामने गवर्नर को थप्पड़ मार दिया। वो शख्स इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी को एक पुरुष डॉक्टर (Male Doctor) ने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई थी।

भाषण के समय मारा थप्पड़

अबेदिन खुर्रम (Abedin Khorram) पूर्वी अजरबैजान प्रांत (Azerbaijan Province) के गवर्नर हैं। बीते दिन वह एक समारोह में उद्घाटन भाषण के लिए पोडियम पर खड़े होकर बोल रहे थे। तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा आया और पोड़ियम पर भाषण दे रहे गवर्नर के ऊपर हाथ चला दिया। थप्पड़ मारने वाला शख्स पूर्व में सशस्त्र बल का सदस्य रहा है। फिलहाल वह एक स्थानीय नेता है। 

क्या थी थप्पड़ की वजह?

अनजान शख्स इस बात से नाखुश था कि उसकी पत्नी को एक पुरुष डॉक्टर ने कोरोना वैक्सीन की डोज दी थी। इसीलिए उसने गवर्नर पर हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी एक्शन में आ गए और उन्होंने हमलावर को पकड़कर मंच से दूर कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद कुछ समय के लिए कार्यक्रम बाधित रहा।

governor Iran was slapped by an unknown person at the opening ceremony know what was the reason