''जुरासिक पार्क'' स्टार सैम नील को हुआ ब्लड कैंसर, मुश्किल वक्त में किताब Did I Ever Tell You This? लिखी, 21 मार्च को होगी लॉन्च

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
''जुरासिक पार्क'' स्टार सैम नील को हुआ ब्लड कैंसर, मुश्किल वक्त में किताब Did I Ever Tell You This? लिखी, 21 मार्च को होगी लॉन्च

इंटरनेशनल डेस्क. ‘द पियानो’, ‘जुरासिक पार्क’, ‘पीकी ब्लेंडर्स’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आए पॉपुलर हॉलीवुड स्टार सैम नील इस वक्त बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। इस कारण उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। सैम को स्टेज 3 का ब्लड कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। 75 वर्षीय एक्टर को मार्च 2022 में ब्लड कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही कैंसर का ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया। सैम ने एक्टिंग से दूरी बना ली, लेकिन खुद को बिजी रखा। इसी दौरान उन्होंने ने अपनी किताब Did I Ever Tell You This? लिखी, जो अब 21 मार्च को लॉन्च की जाएगी।




View this post on Instagram

A post shared by SamNeillTheProp (@samneilltheprop)



जुरासिक पार्क डोमिनियन की शूटिंग के दौरान मिली थी जानकारी



जुरासिक पार्क के एक्टर सैम नील ने अपने फैंस को मेमॉयर लिखकर बीमारी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया मार्च 2022 में जुरासिक पार्क डोमिनियन की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि उन्हें एनजियोइम्म्युनोब्लास्टिक टी-सेल लिंफोमा है। उन्होंने लिखा- क्या मैंने आपको कभी इस बारे में बताया है? तो बात ये है कि मैं बड़ी मुश्किल में हूं। और, शायद मैं मर रहा हूं। मुझे जल्द ही इसे (मेमॉयर को) पूरा करना होगा। मैं ये तो नहीं कह सकता कि पिछले साल मेरी लाइफ के सबसे बुरे दिन नहीं थे, लेकिन उन दिनों की वजह से मैं आज मिले अपने हर दिन के लिए खुशनसीब महसूस करता हूं।



ये भी पढ़ें...






एक्टर ने कहा- मेमॉयर ने मुझे नई जिंदगी दी



एक्टर ने बताया कि मैंने मेमॉयर लिखना शुरू ही इसलिए किया, जिससे वो कैंसर ट्रीटमेंट के बीच खुद को बिजी रख सकें। मेरी किताब लिखने की इच्छा कभी नहीं थी। लेकिन जब मैंने किताब लिखना शुरू किया, तो मुझे जीने की नई वजह मिल गई। मैं अपनी जिंदगी के ज्यादा से ज्यादा एक्सपीरियंस शेयर करने की कोशिश कर रहा हूं। किताब लिखने की प्रोसेस ने मेरे लिए लाइफसेवर का काम किया है। इसके बिना मैं इस सिचुएशन से डील नहीं कर पाता।



कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी पर हैं नील



एक्टर सैम नील ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कीमोथेरेपी भी ली है, लेकिन इससे फायदा नहीं मिला। अब एक्टर दूसरी कीमोथेरेपी ड्रग ले रहे हैं, ये ड्रग उन्हें जिंदगी भर लेनी होगी। अब सैम को कैंसर से कुछ राहत मिली है। बता दें कि सैम नील ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1979 में की।  


Did I Ever Tell You This? to launch on March 21 writes book during difficult times diagnosed with blood cancer 21 मार्च को लॉन्च Jurassic Park star Sam Neill मुश्किल वक्त में किताब लिखी सैम नील को ब्लड कैंसर जुरासिक पार्क स्टार सैम नील