अटैक: लेबनान के रॉकेट हमले के बाद इजराइल का भी जवाबी हमला, फिलिस्तीनी हाथ होने की आशंका

author-image
एडिट
New Update
अटैक: लेबनान के रॉकेट हमले के बाद इजराइल का भी जवाबी हमला, फिलिस्तीनी हाथ होने की आशंका

तेल अवीव. लेबनान और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है। 4 अगस्त की देर रात लेबनान ने इजराइल पर तीन रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की। इस हमले के पीछे फिलिस्तीन के एक समूह का हाथ बताया जा रहा है। लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्ला इजराइल के लिए खतरा है।

देर रात दागे तीन रॉकेट

देर रात लेबनान ने इजराइल पर तीन रॉकेट दागे थे। इनमें से एक को आयरन डोम ने बर्बाद कर दिया, जबकि एक रॉकेट रियाइशी इलाके में गिरा। इसके बाद इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई की। उसने भी कई रॉकेट दागे। इजराइल बार्डर इलाके में सेना ने चेतावनी जारी कर दी है। किरयात श्मोना में 20 हजार लोगों की आबादी रहती है। इन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।

हिजबुल्ला ने नहीं ली जिम्मेदारी

लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। उनका मानना है कि ये हमला फिलिस्तीन के समूह द्वारा किया गया है।

Israel Terrorism Lebanon fired rockets