International Desk. पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में भड़के हिंसक प्रदर्शन में पाकिस्तान का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। सड़कों पर उतरे पीटीआई समर्थकों ने जमकर सरकारी मशीनरी और बिल्डिंगों को अपना निशाना बनाया। एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान को इस हिंसक प्रदर्शन में 25 से 30 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इमरान पर एक और केस दर्ज
ताजा खबर के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी ने पूर्व वजीरे आजम इमरान खान पर एक और मुकदमा लाद दिया है। सैन्य कानून के तहत दर्ज इस मामले में इमरान की पेशी आर्मी कोर्ट में होगी। वहीं जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है, उसमें दोषी पाए जाने पर फांसी की सजा तक का प्रावधान है।
- यह भी पढ़ें
अब तक 250 अरेस्ट
इधर पाकिस्तान पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 76 लोग तो अकेले रावलपिंडी जीएचक्यू पर हुए हमले के आरोपी बताए जा रहे हैं। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को इन हिंसक झड़पों ने काफी चोट पहुंचाई है। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन फूंक डाले तो पुलिस और सशस्त्र बलों से कई हथियार भी लूट लिए थे। बता दें कि हिंसक प्रदर्शन के आरोप में 564 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई हैं।
सेना सबक सिखाने के मूड में
इन प्रदर्शनकारियों को सेना कड़ा सबक सिखाने के मूड में है। शुरूआत इमरान खान से ही की गई है। इसलिए उन पर आर्मी लॉ के तहत सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि पाक आर्मी अपने खिलाफ उठे विद्रोह को दबाने किसी भी हद तक जा सकती है और यदि इमरान दोषी साबित हो जाते हैं तो उनका नाम पाकिस्तान के उन पूर्व प्रधानमंत्रियों में भी जुड़ सकता है, जिन्हें आर्मी से टक्कर लेने के चलते फांसी पर चढ़ा दिया गया।