इंटरनेशनल डेस्क. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा करने की धमकी दी। सॉफ्टवेयर दिग्गज पर ट्विटर ने Artificial Intelligence मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के डेटा का अवैध रूप से उपयोग करने का आरोप लगाया। मस्क का ये बयान एक ट्वीट की प्रतिक्रिया थी, जिसमें बताया गया था कि माइक्रोसोफ्ट का विज्ञापन प्लेटफॉर्म अब ट्विटर का समर्थन नहीं करेगा।
NEWS: Microsoft drops Twitter from its advertising platform as they refuse to pay Twitter’s API fees. pic.twitter.com/dY6YBIxjo5
— T(w)itter Daily News (@TitterDaily) April 19, 2023
माइक्रोसॉफ्ट ने API के शुल्क का भुगतान करने से किया था इनकार
दरअसल, ट्विटर ने लगभग दो महीने घोषणा की थी कि उसके एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) यूजर्स को कम से कम $ 42 हजार डॉलर प्रति माह चार्ज देना होगा। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी प्रोग्रामिंग के लिए API के शुल्क का भुगतान करने से इनकार कर दिया था।
ये खबर भी पढ़ें...
माइक्रोसॉफ्ट पर इसलिए भड़के है ट्विटर के सीईओ
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने विज्ञापन प्लेटफॉर्म से हटाने की बात भी कही थी। कंपनी ने कहा था कि विज्ञापन के लिए उसका सोशल मीडिया प्लानिंग और शेड्यूलिंग टूल अब ट्विटर को सपोर्ट नहीं करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि 25 अप्रैल से यूजर्स ट्वीट और ड्राफ्ट जैसे काम नहीं कर पाएंगे। वह पिछले ट्वीट्स और अटेचमेंट्स भी नहीं देख पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट की ये स्मार्ट कंपंसेशन सर्विस विज्ञापनदाताओं को फेसबुक, इन्सटाग्राम और लिंक्डइन की सर्विसेस पर सोशल मीडिया कैम्पैन मैनेज करने में मदद करती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने मस्क के आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट पर उसके आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल चैटजीपीटी को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का अवैध रूप से यूज करने का आरोप लगाया। माइक्रोसॉफ्ट Open AI के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। वे 2018 में कंपनी से अलग हो गए थे। OpenAI मस्क द्वारा सह-स्थापित एक AI अनुसंधान प्रयोगशाला है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से मस्क के आरोप के बाद कोई टिप्पणी नहीं आई है।