अमेरिका में मोदी: UNGA मीटिंग के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम, लोगों ने लगाए वंदे मातरम के नारे

author-image
एडिट
New Update
अमेरिका में मोदी: UNGA मीटिंग के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम, लोगों ने लगाए वंदे मातरम के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra modi) तीन दिवसीय अमेरीका दौरे पर है। इस दौरान शनिवार, 25 सितंबर को वह न्यूयॉर्क पहुंचे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे। इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए।

वंदे मातरम के दिए नारे

PM मोदी शुक्रवार रात को न्यूयॉर्क के होटल से जब बाहर निकले तब उन्होंने भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात की। यहां मुलाकात के दौरान लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया।

इन मुद्दों को उठाएगा भारत

UN में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि भारत आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन के लिए न्यायसंगत और सस्ती पहुंच, इंडो-पैसिफिक और संयुक्त राष्ट्र में सुधार जैसे वैश्विक मुद्दों पर जनरल असेंबली में आवाज उठा सकता है। भारत के एजेंडे में वैक्सीन के लिए सस्ती और न्यायसंगत पहुंच का मुद्दा भी शामिल है।

narendra modi संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA 25 सितंबर modi in meeting unga in america प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी