चांद अब दूर नहीं: 2024 तक मून पर घर बनाने की योजना, 4 लोगों को भेजने में 1500Cr का खर्च

author-image
एडिट
New Update
चांद अब दूर नहीं: 2024 तक मून पर घर बनाने की योजना, 4 लोगों को भेजने में 1500Cr का खर्च

स्पेस में जाने के बाद अब चांद पर घर बसाने और घूमने की तैयारी हो रही है। अंतरिक्ष का रास्ता खोलने के बाद दुनिया के दो सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस और एलन मस्क अगले 3-4 साल में लोगों को चांद पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की कंपनियां चांद पर उतरने के लिए लैंडर बनाने में जुटी हैं। ‘SpaceX’ के पास पहले से ही 8 ऐसे लोग हैं, जो चांद पर जाने के लिए मुंहमांगे पैसे देने को तैयार हैं।

मजबूत इकोनॉमी विकसित करना उद्देश्य

मस्क की SpaceX और बेजोस की ब्लू ओरिजिन उन 5 कंपनियों के समूह का हिस्सा हैं, जिन्हें नासा से चंद्रमा की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 1078 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला है। नासा के इस आर्टेमिस मिशन कार्यक्रम का लक्ष्य चांद पर पहली महिला और अश्वेत शख्स को भेजना है। नासा के ह्यूमन लैंडिंग सिस्टम प्रोग्राम मैनेजर लीसा वाटसन मॉर्गन बताती हैं कि स्पेसएक्स (SpaceX) और ब्लू ओरिजिन (blue origin) के साथ करार का मकसद आने वाली पीढ़ियों के लिए चंद्रमा के नए क्षेत्र खोलने के लिए नई मजबूत इकोनॉमी बनाना है।

4 लोगों को चांद पर भेजने में लगगें 1500 करोड़ रूपए

दोनो कंपनी चांद पर नए पावर सिस्टम (power system) का प्रयोग भी करेंगी। वहां नए आवास और रोवर भी बनेंगे। ह्यूमन एक्सप्लोरेशन एंड ऑपरेशंस के लिए नासा की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर कैथी लाइडर्स ने कहा कि हम स्पेस इंडस्ट्री के साथ काम करते हुए फिर से लोगों को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इस योजना से जुड़े अधिकारियों का अनुमान है कि एक कैप्सूल से चार लोगों को भेजने में करीब 1500 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

द सूत्र the sootr elon musk jeff bezosos spacex 8 people are in queue for moon journey
Advertisment