सांसद लिडिया थोर्प रोते हुए बोलीं- मेरा संसद में यौन उत्पीड़न हुआ, मुझे गलत तरीके से छुआ; ये जगह औरतों के लिए बिल्कुल सेफ नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सांसद लिडिया थोर्प रोते हुए बोलीं- मेरा संसद में यौन उत्पीड़न हुआ, मुझे गलत तरीके से छुआ; ये जगह औरतों के लिए बिल्कुल सेफ नहीं

इंटरनेशनल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में सांसद लिडिया थोर्प ने रोते हुए संसद को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि संसद भवन में उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। लिडिया थोर्प ने कहा कि मुझ पर ताकतवर लोगों ने सेक्शुअल कमेंट्स किए और गलत तरीके से छुआ। ये जगह औरतों के काम करने के लिए बिल्कुल सही नहीं है।



1 दिन पहले सांसद डेविड वैन पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप



ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन के बारे में बयान देने से 1 दिन पहले लिडिया थोर्प ने सांसद डेविड वैन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन पर अपने आरोप वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था।



'मैं ऑफिस से बाहर निकलने में डरने लगी थी'



लिडिया थोर्प ने बताया कि सेक्शुअल असॉल्ट का मतलब हर किसी के लिए अलग हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे ऑफिस से बाहर निकलने में भी डर लगता था। मैं पहले दरवाजे को थोड़ा सा खोलकर देखती थी कि बाहर कोई है तो नहीं। मैं जब भी बिल्डिंग में एंटर करती तो मैं किसी को साथ रखती थी।



'कई और भी हैं जिनके साथ ऐसा हुआ'



लिडिया थॉर्प ने बताया कि उन्हीं की तरह कई और भी हैं जिनके साथ ऐसा हुआ, लेकिन वो अपना करियर खत्म होने के डर से आगे नहीं आईं। एक पूर्व सांसद अमेंडा स्टोकर ने लिडिया थोर्प का समर्थन किया है। अमेंडा ने बताया कि 3 साल पहले डेविड वैन ने मुझे 2 बार गलत तरीके से छुआ था।



डेविड वैन ने आरोपों को किया खारिज



लिडिया थोर्प के सेक्शुअल असॉल्ट के आरोपों को डेविड वैन ने खारिज कर दिया है। वैन ने कहा कि लिडिया ने मेरे बारे में जो कुछ कहा वो सरासर गलत है। उनके आरोपों की जांच होनी चाहिए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता पीटर डटन ने डेविड को पार्टी रूम से बाहर कर दिया है। अब संसद में वो पार्टी के सांसदों के साथ नहीं बैठेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



OMG! जयपुर के फाेर्टिस हॉस्पिटल की लापरवाही, बुजुर्ग के फूल चुनने श्मशान पहुंचे ताे राख में मिली सर्जरी वाली कैंची



ऑस्ट्रेलिया की संसद में सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले



2021 में ऑस्ट्रेलिया की सरकारी कर्मचारी ने अपने कलीग ब्रुस लेहर्मन पर रेप के आरोप लगाए थे। उसका कहना था कि 2019 में शराब पीने के बाद ऑफिस के काउच पर उसका रेप किया गया था। इसके बाद एक सरकारी इंक्वायरी बैठाई गई, जिसमें सामने आया कि ऑस्ट्रेलिया की संसद में सेक्शुअल हैरेसमेंट और परेशान करने वाले कई मामले हैं। संसद में काम करने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति ने कहा कि उनके साथ इस तरह की घटना घटी है।


Australian MP Lydia Thorpe Sexual Harassment in Australia Parliament House MP Lydia Thorpe Allegations of Sexual Harassment Allegations of Inappropriate Touching Parliament House Not Safe for Women ऑस्ट्रेलियन सांसद लिडिया थोर्प ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में यौन उत्पीड़न सांसद लिडिया थोर्प ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप गलत तरीके से छूने के आरोप औरतों के लिए संसद भवन सेफ नहीं