Elon Musk ने नई घोषणा की है किसी CEO के लिए foolish के मिलते ही मैं post से Resign कर दूंगा- Twitter News
होम / दुनिया / एलन मस्क का नया ऐलान- जैसे ही सीईओ पोस्ट...

एलन मस्क का नया ऐलान- जैसे ही सीईओ पोस्ट के लिए कोई बेवकूफ मिल जाएगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा

Atul Tiwari
21,दिसम्बर 2022, (अपडेटेड 21,दिसम्बर 2022 09:56 AM IST)
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार विवादों में बने हुए हैं। (फाइल फोटो)
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार विवादों में बने हुए हैं। (फाइल फोटो)

NEW YORK. ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार विवादों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने पोल कराया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि मुझे सीईओ पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए। अब मस्क ने ट्वीट किया है कि मैं पोस्ट से रिजाइन दे दूंगा। इस पोस्ट के लिए मैं एक बेवकूफ व्यक्ति खोज रहा हूं, इसके मिलते ही फैसला ले लूंगा।

 

अगर ट्विटर सीईओ पद से हटे तो क्या काम देखेंगे मस्क?

एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल 19 दिसंबर को कराया था। कहा था कि पोल के जो भी नतीजे होंगे, उस पर अमल करेंगे। इस पोल पर 1 करोड़ 75 लाख 02 हजार 391 लोगों ने वोट किया, जिसमें 57.5% लोग मस्क के इस्तीफे के पक्ष में थे, तो 42.5% लोगों ने कहा था कि उन्हें ट्विटर सीईओ पद पर बने रहना चाहिए। अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही साथ एलन मस्क ने भविष्य की योजना को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही उन्हें सीईओ पर के लिए कोई व्यक्ति मिल जाता है, वह इस्तीफा दे देंगे और कंपनी में सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का काम देखेंगे। 

पुरानी कंपनी टेस्ला को  निवेशकों की बढ़ रही थी चिंता

मस्क ने 17 नवंबर को कहा था कि ट्विटर खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है। इसमें उलझने के कारण अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं। ट्विटर को ज्यादा समय देने के कारण टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। मस्क ने ट्विटर में एक बोर्ड का गठन करने का भी इरादा व्यक्त किया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इसके बाद उन्हें इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कम समय खर्च करना पड़ेगा। दरअसल, ट्विटर पर मस्क के ज्यादा ध्यान देने के बाद टेस्ला के निवेशक भ्रमित हो गए हैं। इसलिए निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए लीडर की तलाश कर रहे हैं।

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media