म्यांमार सेना का बौद्ध मठ पर हमला, गोलियों से 28 लोगों को भूना, तख्तापलट के बाद से लगातार हो रही हिंसा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
म्यांमार सेना का बौद्ध मठ पर हमला, गोलियों से 28 लोगों को भूना, तख्तापलट के बाद से लगातार हो रही हिंसा

MYANMAR. भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट के बाद से सेना और विद्रोही संगठनों के बीच हिंसा लगातार जारी है। इस दौरान शनिवार को म्यांमार आर्मी ने एक बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को गोलियों से उड़ा दिया। एक विद्रोही संगठन कारेन्नी नेशनललिस्ट डिफेंस फोर्स ने इस बात का दावा किया है। म्यांमार में दो साल पहले सैन्य तख्तापलट हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सेना और विद्रोही संगठनों के बीच जंग काफी तेज हो गई है।



विद्रोही मठ में छिप गए थे, सेना ने दीवार से खड़ा करके मार डाला



विद्रोही संगठन केएनडीएफ ने बताया कि म्यांमार की सेना ने शनिवार को शान प्रांत के एक गांव पर हमला किया। हमले में म्यांमार की एयरफोर्स और थल सेना दोनों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सेना के हमले से बचने के लिए लोग गांव के बौद्ध मठ में छिप गए, लेकिन वहां भी सेना ने उनकी जान नहीं बख्शी। केएनडीएफ का कहना है कि सेना के हमले में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। म्यांमार के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने लोगों को मठ की दीवार के सहारे खड़ा करके गोलियों से भून दिया। मरने वालों में मठ के भिक्षु भी शामिल हैं।



ये भी पढ़ें...






शान प्रांत में सेना और विद्रोहियों में होती रहती हैं झड़पें



मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि म्यांमार की सेना का यह हमला इतना बेरहम था कि गांव के कई मकानों में भी आग लगा दी गई। बता दें कि शान प्रांत थाईलैंड की सीमा से लगा हुआ राज्य है और यहां तख्तापलट के बाद से ही सेना को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि यहां हिंसक झड़पें आए दिन होती रहती हैं। कारेन्नी संगठन सेना विरोधी है और शान प्रांत की राजधानी नान नेईन इनका गढ़ माना जाता है। हालांकि, बीते कुछ समय से म्यांमार की सेना इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।



सेना ने 2021 में तख्तापलट कर किया कब्जा



बता दें कि म्यांमार में 2021 में सरकार का तख्तापलट कर सेना ने सत्ता पर कब्जा जमा लिया था। उसके बाद से ही देश में हिंसा जारी है। अभी तक इस हिंसा में म्यांमार में 40 हजार लोग बेघर हो गए हैं। अस्सी लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और डेढ़ करोड़ लोग कुपोषण के शिकार हैं। अभी तक इस लड़ाई में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2900 लोगों की मौत हुई है।


म्यांमार सेना बौद्ध मठ हमला म्यांमार सेना हमला myanmar fight myanmar violence war in myanmar myanmar army attack Buddhist monastery myanmar army attack म्यांमार लड़ाई म्यांमार हिंसा म्यांमार में जंग