नेपाल सरकार की सख्ती: PM मोदी का पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई, बोले- दोस्ती ना बिगाड़े

author-image
एडिट
New Update
नेपाल सरकार की सख्ती: PM मोदी का पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई, बोले- दोस्ती ना बिगाड़े

काठमांडू. नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। नेपाल (Nepal) की शेरबहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) सरकार ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के सम्मान के खिलाफ नारेबाजी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम अपने सभी पड़ोसियों से करीबी और मजबूत रिश्ते चाहते हैं और अगर कहीं मतभेद या विवाद होते हैं तो इन्हें डिप्लोमैटिक लेवल पर बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा।

पुतला फूंकने की घटना पर आपत्ति जताई

सरकार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मित्र देश के प्रधानमंत्री की इमेज खराब करने के लिए उनके खिलाफ नारेबाजी और उनका पुतला जलाने की घटनाएं सामने आई हैं। होम मिनिस्ट्री (nepal home ministry) को इस तरह की असम्मानजनक हरकत पर गहरी आपत्ति है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे मित्र देशों के मान-सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है।

नेपाल में भारत के खिलाफ प्रदर्शन क्यों?

30 जुलाई को एक नेपाली युवक अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुस रहा था। इस दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि युवक की मौत के लिए SSB जिम्मेदार है। एसएसबी के तारे काटने के कारण युवककी मौत हुई। हालांकि एसएसबी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। इसके बाद नेपाल में सत्ता में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी (Communist party) के यूथ विंग और स्टूडेंट विंग के लोग विरोध कर रहे हैं और भारत के पीएम का पुतला जला रहे हैं।

nepal protest against india भारत विरोध प्रदर्शन नेपाल में विरोध प्रदर्शन नेपाल सरकार की चेतावनी नेपाल सरकार nepal sherbahadur deuba The Sootr nepal pm modi pm modi effigy nepal goverment action nepal government