न्यूजीलैंड की 42 साल की पीएम आर्डर्न का फरवरी में पद छोड़ने का ऐलान, कहा- ये इस्तीफे का सही समय, अब एनर्जी नहीं बची

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड की 42 साल की पीएम आर्डर्न का फरवरी में पद छोड़ने का ऐलान, कहा- ये इस्तीफे का सही समय, अब एनर्जी नहीं बची

WALLINGTON. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (42) ने इस्तीफा देने का ऐलान कर चौंका दिया है। 18 जनवरी को पार्टी की वार्षिक कॉकस मीटिंग में जेसिंडा ने कहा कि काम करने के लिए अब ऊर्जा नहीं बची है। अब इस्तीफा देने का समय है। मैं जा रही हूं, क्योंकि इस तरह की खास भूमिका के साथ जिम्मेदारी जुड़ी होती है। यह जानने की जिम्मेदारी कि आप नेतृत्व करने के लिए कब सही व्यक्ति हैं और कब नहीं। मुझे पता है कि इस काम के लिए कितनी मेहनत लगती है। मुझे पता है कि मेरे पास इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अब पर्याप्त शक्ति नहीं बची है।  



जेसिंडा का कार्यकाल 7 फरवरी को खत्म हो रहा

 

प्रधानमंत्री के रूप में जेसिंडा का कार्यकाल 7 फरवरी को खत्म होगा। उन्होंने कहा, मैं इंसान हूं, राजनेता भी इंसान होते हैं। जब तक हम कर सकते हैं, हम वह सब करते हैं, जो हम कर सकते हैं। मैंने गर्मियों की छुट्टी के दौरान सोचा था कि क्या मेरे पास इस भूमिका (प्रधानमंत्री) में बने रहने की ऊर्जा है या नहीं और निष्कर्ष निकला कि ऊर्जा नहीं थी।



आर्डर्न बोलीं- साढ़े पांच साल जिंदगी में सबसे संतोषजनक रहे



जेसिंडा ने कहा, ये मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक साढ़े पांच साल रहे हैं, लेकिन इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं। आवास, बच्चों की गरीबी और जलवायु परिवर्तन पर एजेंडे के बीच हमने एक घरेलू आतंकी घटना, एक बड़ी प्राकृतिक आपदा, एक वैश्विक महामारी और एक आर्थिक संकट का सामना किया है। फिलहाल मेरे पास अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के अलावा भविष्य की कोई योजना नहीं है। यह पूछे जाने पर कि न्यूजीलैंड के लोग उनकी लीडरशिप को कैसे याद रखेंगे, आर्डर्न ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो हमेशा दयालु बनने की कोशिश करता है। मैं इसलिए नहीं जा रही हूं हम चुनाव नहीं जीत सकते, बल्कि इसलिए कि मुझे विश्वास है कि हम जीत सकते हैं और जीतेंगे और हमें उस चुनौती के लिए नए नेतृत्व की जरूरत है।



publive-image



वित्त मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन दौड़ में सबसे आगे

 

आर्डर्न की जगह कौन लेगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। उप नेता और वित्त मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन को इस भूमिका के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे पीएम पोस्ट की मांग नहीं करेंगे। मैं खुद को लेबर पार्टी के नेतृत्व का उम्मीदवार बनने के लिए आगे नहीं रख रहा हूं। 



दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रधानमंत्री 



जेसिंडा आर्डर्न 26 जुलाई 1980 को पैदा हुई थीं। 2017 में जेसिंडा दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने कोविड-19 महामारी और क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर आतंकी हमले समेत प्रमुख आपदाओं और व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाओं के बीच न्यूजीलैंड की अगुवाई की। 




publive-image

जेसिंडा आर्डर्न अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर यूएन की बैठक में अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर पहुंची थीं। तब ये फोटो सुर्खियों में रही थी।



न्यूजीलैंड पीएम जेसिंडा आर्डर्न Who is Jacinda Ardern Why New Zealand PM Steping Down Jacinda Ardern Step Down New Zealand PM Jacinda Ardern कौन हैं जेसिंडा आर्डर्न न्यूजीलैंड की पीएम क्यों पद छोड़ेंगी जेसिंडा आर्डन पद छोड़ेंगी
Advertisment