International Desk. पाकिस्तान का एक मशहूर न्यूज एंकर इमरान रियाज खान पिछले 11 दिनों से गुमशुदा है, इमरान रियाज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कट्टर समर्थक माना जाता था। आज लाहौर हाईकोर्ट में इमरान रियाज के पिता की ओर से लगाई गई हैबियस कार्पस याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत में पंजाब पुलिस के आईजी उस्मान अनवर ने कहा कि रियाज देश के किसी भी थाने में मौजूद नहीं है। उसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारी के बाद जारी किया था वीडियो
9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इमरान रियाज ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पाकिस्तानी फौज पर काफी तल्ख टिप्पणियों इमरान रियाज की ओर से की गई थीं। इसके बाद 11 मई को उसे पुलिस ने सियालकोट एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था। पाक सुप्रीम कोर्ट भी रियाज को पेश करने का निर्देश पुलिस को दे चुका है, लेकिन पुलिस उसे पेश करने में नाकाम रही।
कश्मीर में होने जा रही G-20 की बैठक, चीन ने किया बहिष्कार, पाक को दिक्कतें अपार, POK के दौरे पर बिलावल उगल रहे जहर
इमरान रियाज खान पाकिस्तान के जाने माने न्यूज एंकर हैं और वे तमाम नामचीन न्यूज चैनलों में काम कर चुके हैं। इमरान खान जब सत्तानशीन हुए तो उस वक्त रियाज को काफी पावरफुल माना जाने लगा था। अनेक विवादों में भी उनका नाम आ चुका है। इमरान सरकार के गिरते ही इमरान रियाज खान ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। जिसके जरिए वे लगातार शरीफ सरकार और सेना को ललकार रहे थे। दो माह पहले भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इस्लामाबाद कोर्ट के ऑर्डर पर रिहा किया गया था।
बता दें कि 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इमरान समर्थकों ने जिन्ना हाउस और सेना के कई ठिकानों पर जबर्दस्त हमले किए थे। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार जनता ने पाकिस्तानी फौज का ऐसा विरोध किया है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी। हिंसा के दौर में भी इमरान रियाज फौज पर काफी सख्त टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद उन्हें सियालकोट एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद से वे आज तक लापता हैं।