/sootr/media/post_banners/411806b1a8953da893e01c46047dc511ba3149675bd56b0b51d485ce312f4510.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. तोष खाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को पुलिस गिरफ्तार करने लाहौर पहुंच गई है। बताया जा रहा है, इमरान खान की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। कुछ रोज पहले ही इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में कहा था कि सभी कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात बिगड़ सकते हैं।
इस्लामाबाद पुलिस ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान का अरेस्ट वारंट तोष खाना केस में जारी किया गया है। कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस ने लाहौर में डेरा डाल दिया है। इस्लामाबाद के एसपी सिटी हुसैन ताहिर इनरान खान की गिरफ्तारी पर कहा कि सभी कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
इमरान की गिरफ्तारी से बिगड़ेंगे हालात
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी का कोई इरादा नहीं है। सिर्फ वारंट उनको देना है। वहीं, एक समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा कि इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है इसलिए किसी को इमरान तक नहीं पहुंचने देंगे। पुलिस का कहना है कि जो बाधा डालेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर इमरान खान की गिरफ्तारी हुई तो देश के हालात बिगड़ेंगे।
इमरान खान की हत्या की साजिश
हालांकि पुलिस की नोटिस में खान की गिरफ्तारी का कोई ऑर्डर नहीं है। पीटीआई ने और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम दोपहर 3 बजे (भारतीय समय से) इस मसले पर रणनीति का खुलासा करेंगे। नोटिस मिला है। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कुरैशी ने कहा कि इमरान खान की जान को खतरा था और खतरा है। मुमकिन है कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची जा रही हो। पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है।
जब सरकार चाहेगी इमरान को गिरफ्तार कर लेंगे
उधर, पाकिस्तान के मौजूदा गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जिस दिन सरकार फैसला कर लेगी इमरान को गिरफ्तार करने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने आगे कहा कि इमरान को अरेस्ट करना कोई मुश्किल काम नहीं है। हम कोर्ट को बताएंगे कैसे हालात बनाए जा रहे हैं।