पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच आज दोपहर 3:30 बजे पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम इमरान खान देश को संबोधित करेंगे। रविवार को संसद की कार्यवाही 10 मिनट भी नहीं चली। डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके कुछ देर बाद इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आज ही इस मामले में सुनवाई भी होगी। विपक्ष ने भी साफ कर दिया है कि वो पीछे हटने वाला नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट होगी सुनवाई
अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान जस्टिस उमर अता बंदियाल ने मामले पर संज्ञान लिया। स्पीकर, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत कई लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। इस पर आज सुनवाई होगी। इस बीच जस्टिस बांदियाल ने कहा- सुप्रीम कोर्ट संसद के मामलों में एक हद तक दखल देने का अधिकार रखता है।
विपक्ष भी घेरने को तैयार
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष के तमाम नेता संसद में ही बैठ गए। कुछ देर बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। बाद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान घमंड से चूर हैं। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। अब हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मुल्क को संवैधानिक अधिकार दिलाएगा।
पाक में हिंसा की आशंका
राजनीतिक उथल-पुथल के चलते इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं।