ISLAMABAD. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दूसरी पत्नी रहीं रेहम खान ने फिर शादी कर ली है। ये रेहम की तीसरी शादी है। रेहम खान ने जिनसे शादी की है, उनका नाम मिर्जा बिलाल है। रेहम ने इमरान से 2015 में तलाक लिया था।पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेहम के पति मिर्जा बिलाल पाकिस्तानी मूल के हैं, वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं। 36 साल के बिलाल पेशे से पहले एक मॉडल थे और अब कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हैं।
रेहम और बिलाल दोनों की पहले भी शादियां हो चुकी हैं
रेहम की तरह मिर्जा बिलाल भी पहले दो शादियां कर चुके हैं। बिलाल एक बच्चे के पिता भी हैं। रेहम और बिलाल ने अमेरिका में एक सादे समारोह में निकाह किया। रेहम खान ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी की फोटो शेयर की। फोटो कैप्शन लिखा- आखिरकार मुझे वो इंसान मिल गया, जिसपर भरोसा कर सकूं।
Finally found a man who I can trust @MirzaBilal__ pic.twitter.com/nx7pnXZpO6
— Reham Khan (@RehamKhan1) December 23, 2022
रेहम और बिलाल दोनों की पहले भी शादियां हो चुकी हैं
रेहम की तरह मिर्जा बिलाल भी पहले दो शादियां कर चुके हैं। बिलाल एक बच्चे के पिता भी हैं। रेहम और बिलाल ने अमेरिका में एक सादे समारोह में निकाह किया। रेहम खान ने सोशल मीडिया पर भी अपनी शादी की फोटो शेयर की। फोटो कैप्शन लिखा- आखिरकार मुझे वो इंसान मिल गया, जिसपर भरोसा कर सकूं।
रेहम का पहली शादी से 17 साल पहले तलाक हुआ था, इसके 9 साल बाद इमरान से निकाह किया
रेहम खान की पहली शादी इजाज रहमान के साथ हुई थी। हालांकि, दोनों की शादी नहीं चल पाई और दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया। इसके बाद 2014 में रेहम खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से निकाह किया। हालांकि, इमरान खान के साथ भी रेहम की शादी नहीं चली और 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया। मैरिड लाइफ में दो बार नाकाम रहने के बाद भी रेहम ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। दो तलाक के बाद भी कभी शादी ना करने से इनकार नहीं किया। जुलाई 2022 में एक पाकिस्तानी यूट्यूब शो में रेहम ने कहा था कि वह एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार हैं।
रेहम खान की पहली शादी इजाज रहमान के साथ हुई थी। हालांकि, दोनों की शादी नहीं चल पाई और दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया। इसके बाद 2014 में रेहम खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से निकाह किया। हालांकि, इमरान खान के साथ भी रेहम की शादी नहीं चली और 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया। मैरिड लाइफ में दो बार नाकाम रहने के बाद भी रेहम ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। दो तलाक के बाद भी कभी शादी ना करने से इनकार नहीं किया। जुलाई 2022 में एक पाकिस्तानी यूट्यूब शो में रेहम ने कहा था कि वह एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार हैं।
कौन हैं रेहम खान?
रेहम खान का जन्म 3 अप्रैल साल 1973 में लीबिया में हुआ था। वे जर्नलिस्ट, कमेंटेटर के साथ-साथ ही मशहूर लेखक और फिल्मकार भी हैं। रेहम ने पेशावर के जिन्ना कॉलेज से बैचलर्स किया। 2006 में उन्होंने बतौर टीवी होस्ट अपने करियर की शुरुआत की। एक ही साल में रेहम खान ब्रिटेन के सनसाइन रेडियो स्टेशन में काम करने लगीं। 2008 में उन्होंने बीबीसी में नौकरी शुरू की, जिसके बाद 2015 में वे डॉन न्यूज के साथ द रेहम खान शो करने लगीं।