बेतुका बयान: "कश्मीर जीतकर पाकिस्तान को देगा तालिबान", इमरान के पार्टी के नेता बोले

author-image
एडिट
New Update
बेतुका बयान: "कश्मीर जीतकर पाकिस्तान को देगा तालिबान", इमरान  के पार्टी के नेता बोले

लाहौर.तालिबान को खड़ा करने में पाकिस्तान का हाथ है। ये बात किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में तालिबना के कब्जे को लेकर प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी ने बड़ा बयान दिया। तरहरीत ए इंसाफ के एक नेता ने कहा है कि तालिबनान आएगा और कश्मीर को जीतकर जाएगा।पाकिस्तानी नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है। तालिबान आएगा और कश्मीर जीतकर पाकिस्तान के सुपुर्द कर देगा। नीलम का यह बयान बोल टीवी के एक बहस के दौरान सामने आया।

तालिबान और आईएसआई के बीच संबंध

ऐसा माना जाता है कि लंबे समय से तालिबान के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से गहरे संबंध है। टीवी डिबेट में नीलम इरशाद ने कहा, इमरान सरकार (Imran government) बनने के बाद पाकिस्तान का मान बढ़ा है। तालिबान का कहना है कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्लाह वे हमें कश्मीर ?(Kashmir) जीतकर देंगे।जब टेलीविजन एंकर ने उनसे पूछा कि तालिबान (Taliban) आपको कश्मीर देगा, आपको यह किसने बताया। इस पर नीलम इरशाद ने कहा, भारत ने हमें बांट दिया है और हम फिर एकजुट होंगे। हमारी फौज के पास पावर (Power) है, सरकार के पास पावर है। तालिबान हमारा समर्थन कर रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) ने उनका समर्थन किया था जब उन पर अत्याचार हुआ था। अब वह हमारा साथ देंगे।

कश्मीर भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला

पाकिस्तान की नीलम इरशाद कश्मीर मसले (Topic) पर तालिबान के साथ आने का दावा कर रही हैं लेकिन अपनी छवि सुधारने में लगा आतंकी गुट पहले ही कह चुका है कि उसका इस मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। तालिबान ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय और आंतरिक मामला बता चुका है।

India India and Pakistan भारत और पाकिस्तान Taliban Kashmir तालिबान करेगा कब्जा कश्मीर जीतकर देगा