पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आज यानी 18 सितंबर को रावलपिंडी में मैच होने वाला था जिसे कीवी टीम ने रद्द कर दिया है। इसे सुरक्षा कारणों के चलते रद्द किया गया। हालांकि टीम पहले ही पाकिस्तान पहुच गई थी। मुकाबला शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही न्यूजीलैंड ने ये फैसला सुनाया।
डेविड ने दिया सुरक्षा का हवाला
पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच आज से रावलपिंडी में तीन वनडे और लाहौर में 5 टी-20 मुकाबले होने वाले थे लेकिन यह मैच न्यूजीलैंड की तरफ से रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना मुमकिन नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है।
ट्विट कर दी जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर बयान जारी किया है कि 'इससे पहले आज, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया था और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।'