पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं, टेररिज्म कोर्ट से जमानत याचिका खारिज, लाहौर के घर के बाहर जुटे समर्थक

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं, टेररिज्म कोर्ट से जमानत याचिका खारिज, लाहौर के घर के बाहर जुटे समर्थक

ISLAMABAD. पाकिस्तान में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। इसी बीच लाहौर पुलिस लाव-लश्कर के साथ पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई है। उधर, इमरान खान के समर्थक उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर जुटे हैं। पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद लाहौर के जमान पार्क में भारी पुलिस बल पहुंच गई है। ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। 



इससे पहले 16 फरवरी को पाकिस्तान में यह अफवाह फैली थी कि इमरान के लाहौर हाईकोर्ट में पेश न होने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी की योजना बना रही है। ऐसे में इमरान के घर पर उनके समर्थकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। समर्थकों को आशंका है कि इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में इमरान खान के हजारों समर्थक लाहौर में इकट्ठा हो गए हैं। जमान पार्क इलाका छावनी बन गया है।



इमरान बोले- हार मत मानो



उधर, इमरान खान ने कहा, कभी हार मत मानो, जिंदगी कितनी भी कठिन क्यों ना हो, चाहे आपको कितना भी दर्द क्यों न हो? आखिरकार दर्द कम हो जाएगा, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। इसलिए चलते रहो और हार मत मानो। 



इमरान को कोर्ट से लगा झटका



लाहौर कोर्ट ने 16 फरवरी को इमरान खान चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 20 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस तारिक सलीम शेख ने इमरान के खिलाफ अवमानना ​​​​नोटिस जारी करने की भी चेतावनी दी थी। वहीं, 16 फरवरी को ही इस्लामाबाद की एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने तोशाखाना मामले में अयोग्य घोषित करने के बाद चुनाव आयोग के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में अंतरिम जमानत बढ़ाने की अपील खारिज कर दी थी। 


Pakistan News पाकिस्तान न्यूज Pakistan Crisis PAK Former PM Imran Khan may Arrest Imran Khan Petition Canceled Pakistan Economic Trouble पाकिस्तान संकट पाक पूर्व पीएम इमरान हो सकते हैं गिरफ्तार इमरान खान याचिका खारिज पाकिस्तान आर्थिक परेशानी