पाकिस्तान में पावर सिस्टम फेल, कराची-लाहौर समेत कई बड़े शहरों में लाइट गोल

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
पाकिस्तान में पावर सिस्टम फेल, कराची-लाहौर समेत कई बड़े शहरों में लाइट गोल

islamabad. पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट और महंगाई से उबर नहीं पा रहा है। अब उस पर एक नई मुसीबत टूट पड़ी है। पाकिस्तान में पावर सिस्टम फेल हो गया है, जिसके चलते इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे बड़े शहरों में बिजली गुल हो गई है। 



पावर सिस्टम प्रभावित होने के चलते बिजली गुल



पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को पाकिस्तान के नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रिक्वेंसी फेल हो गई। इसके चलते देशभर में पावर सिस्टम प्रभावित होने के चलते बिजली गुल हुई है। फिलहाल  मरम्मत का काम चल रहा है। पाकिस्तान के मीडिया संस्थानों ने भी बताया है कि कराची, लाहौर के कई इलाकों में बिजली नहीं है। के इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राना ने अपनी ट्विटर पोस्ट में कहा कि ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली हैं कि शहर के कई इलाकों में बिजली गुल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसकी जानकारी देते रहेंगे। 



ये खबर भी पढ़ें...



UPI से पैसा ट्रांसफर करने के​ लिए Paytm, PhonePe और GPay का यूज करते है? जानें, रोज आपकी कितनी है डेली लिमिट



पाक का विदेशी मुद्रा भंडार 4 बिलियन डॉलर



क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) ने बताया है कि गुड्डू से क्वेटा की दो ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आई है। जिसके चलते ब्लूचिस्तान के 22 जिले बिना बिजली के हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ऊर्जा संरक्षण प्लान का ऐलान किया था। बीते साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर ग्रिड सिस्टम में खराबी आई थी, जिसके चलते पाकिस्तान में भारी बिजली संकट देखने को मिला था। इस दौरान करीब 12 घंटे तक पाकिस्तान के कई इलाकों में बिजली नहीं थी। पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर महज 4 बिलियन डॉलर के करीब रह गया है। 


Pakistan News पाकिस्तान न्यूज Power crisis Pakistan power system failure Pakistan lights go off many cities Pakistan पाकिस्तान में बिजली संकट पाकिस्तान में पावर सिस्टम फेल पाकिस्तान के कई शहरों की लाइट गोल