ISLAMABAD. तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में 14 मार्च को जमकर बवाल हुआ। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क स्थित उनके आवास पर पुलिस फोर्स बुलाई गई। इसको लेकर इमरान के समर्थकों ने कई घंटे बवाल किया और पूर्व पीएम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। वहीं अब इमरान ने अब कहा है कि वे 18 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होंगे।
इमरान के समर्थकों का बवाल
दरअसल, 14 मार्च को जब कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर में उनके घर पर पहुंची तो इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी वहां पहुंच गए। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद तनाव काफी बढ़ गया और पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इस हिंसा के बीच इमरान खान ने अपना एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि जेल में उन्हें बंद करके उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है और इस साज़िश के पीछे पाकिस्तान की मौजूदा सरकार है। लेकिन आपको ये दिखाना है कि इमरान खान के बिना भी ये कौम संघर्ष कर सकती है।
My message to the nation to stand resolute and fight for Haqeeqi Azadi & rule of law. pic.twitter.com/bgVuOjsmHG
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 14, 2023
इमरान एक इंटरव्यू में बोले थे- वे मुझे आतंकी मानते हैं
तोशखाना मामले में अपनी संभावित गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच तनातनी के बीच अल जजीरा के साथ एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा था, मैं मानसिक रूप से तैयार हूं। फोर्स बाहर है, उनके पास सिर्फ पुलिस ही नहीं है, उनके पास वहां रेंजर्स भी हैं। ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी अंदर छिपा हुआ है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे मुझे चुनावी मुकाबले से हटाना चाहते हैं, क्योंकि वे मेरी पार्टी की लोकप्रियता से डरे हुए हैं। हमले 37 उपचुनावों और 30 चुनावों में जीत हासिल की। इसलिए वे चाहते हैं कि मुझे हटाया जाए।
ये है तोशखाना मामला
इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचने का आरोप है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। इमरान ने 18 मार्च तक प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है, लेकिन पुलिस अभी ही उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।